Advertisement

दिल्ली चुनाव के लिए सीएम आतिशी आज दाखिल नहीं करेंगी नामांकन पत्र

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया और मकर संक्रांति के मौके पर नामाकन पत्र दाखिल करेंगी. अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग में वोटर आईडी के मुद्दों पर चर्चा की. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी उम्मीदवार वोटरों को रिझाने के लिए गिफ्ट बांट रहे हैं और डीएम पर मिलीभगत का आरोप लगाया और उन्हें सस्पेंड करने की मांग की.

चुनाव आयोग पहुंचने के बाद आप नेताओं की पीसी चुनाव आयोग पहुंचने के बाद आप नेताओं की पीसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेंगी. इसके लिए सभी तैयारियां की गई थी, और वह पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकली थीं. इस बीच पता चला कि वे चुनाव आयोग कुछ शिकायतों को लेकर पहुंचे. सीएम आतिशी के बारे में कहा जा रहा है कि वह मकर संक्रांति के मौके पर कल 14 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

Advertisement

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ आप के अन्य नेता चुनाव आयोग गए और उन्होंने पार्टी नेता अवध ओझा के वोटर आईडी के ट्रांसफर को लेकर बात की. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि चुनाव आयोग अवध ओझा की वोटर आईडी बदलने की बात मान गया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया की बीजेपी के नेताओं के घर में 40-50 वोट बन रहे हैं. साथ ही उन्होंने नई दिल्ली के डीएम को सस्पेंड करने की मांग भी की है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 4 घंटे में लोगों ने दिया 10 लाख चंदा... CM आतिशी ने खुद के लिए की थी 40 लाख क्राउड फंडिंग की अपील

नई दिल्ली सीट को लेकर आयोग से की शिकायत

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चुनाव आयोग ने हमें मिलने के लिए बुलाया था. अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा जी के वोटर आईडी को ट्रांसफर करने की बात मान ली है. इसके बाद वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे." उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट को लेकर शिकायत की और दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेताओं के घर 40-50 वोट बन रहे हैं. चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में AIMIM का कोई वजूद नहीं', कपिल मिश्रा का ओवैसी पर तंज... CM आतिशी को भी घेरा

बीजेपी कैंडिडेट पर चादर, जैकेट, जूते और पैसे बांटने के आरोप

अरविंद केजरीवाल ने कहा की तीसरा था कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर उनका कैंडिडेट चादरें बांट रहा है. किसी कॉलोनी में जैकेट तो कहीं जूते, पैसे और चश्मे बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय डीएम पर आरोप लगाए और कहा कि वह मिले हुए हैं, और अगर खुलेआम चादरें बंट रही है तो डीएम को नहीं दिखाई दे रहा है. उन्होंने डीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उन्हें सस्पेंड करने की मांग की, और चुनाव आयोग के आश्वासन पर उन्होंने शुक्रिया अदा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement