Advertisement

Delhi Elections Result: दिल्ली की वो 2 सीटें जो BJP ने सहयोगियों के लिए छोड़ी थी, वहां का देखें रिजल्ट

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी थी, जिनमें बुराड़ी और देवली विधानसभा सीट शामिल है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दो सीट सहयोगियों के लिए छोड़ी थी. (Photo/PTI File) दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दो सीट सहयोगियों के लिए छोड़ी थी. (Photo/PTI File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election Result) के नतीजे घोषित हो गए हैं. बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. दिल्ली की कई वीआईपी सीटों पर भी बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है.

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में दो सीट बुराड़ी (Burari Election Result) और देवली (Deoli Election Result) को अपने सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी थी. अब जानते हैं आखिर इन सीटों पर जनता ने किस पर भरोसा जताया है. बता दें कि बुराड़ी विधानसभा सीट पर जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि देवली सीट पर एलजेपी (रामविलास) के दीपक तंवर चुनावी मैदान में थे. 

Advertisement

Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो आप के उम्मीदवार Sanjeev Jha ने नजदीकी जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को 20601 मतों से हराकर करारी शिकस्त दी. इस सीट पर कांग्रेस ने मंगेश त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा था जो तीसरे नंबर पर रहे.

यहां देखें बुराड़ी सीट के लाइव रुझान

इसके अलावा देवली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम चौहान ने एलजेपी के दीपक तंवर को 36680 के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी. इनके अलावा कांग्रेस ने राजेश चौहान को मैदान में उतारा था जो तीसरे नंबर पर रहे.

यहां देखें देवली सीट के लाइव रुझान

पहले क्या था रिजल्ट?

बता दें कि बुराड़ी की सीट पहले भी आप के पास ही थी और AAP उम्मीदवार Sanjeev Jha ने 139598 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां जेडीयू के कैंडिडेट Shailendra Kumar को 51440 वोट मिले थे. अगर देवली की बात करें तो देवली से AAP उम्मीदवार Prakash Jarwal ने 92575 वोटों के साथ Deoli सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं, BJP कैंडिडेट Arvind Kumar को 52402 वोट मिले थे.

Advertisement

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement