Advertisement

बाबरपुर, करावल नगर, मुस्तफाबाद... दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर कौन जीता, कौन हारा

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाएगी. बीजेपी के उम्मीदवार 48 सीटों पर जीते. आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर जीती. लेकिन पार्टी के सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम फेस मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जैसे चेहरे चुनाव हार गए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

दिल्ली चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाएगी. बीजेपी के उम्मीदवार 48 सीटों पर जीते. आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर जीती. लेकिन पार्टी के सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम फेस मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जैसे चेहरे चुनाव हार गए हैं. नजरें उन विधानसभा सीटों के नतीजों पर भी हैं जो 2020 के दिल्ली दंगों से प्रभावित रही हैं और जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. मुस्लिम बाहुल्य दिल्ली की 11 विधानसभा सीटों में से किस सीट पर कौन जीता, कौन हारा?

Advertisement

ताजा आंकड़ों के मुताबिक 11 मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से सात सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है जबकि एक सीट पर पार्टी का उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है. तीन सीटों पर बीजेपी कमल खिलाने में सफल रही है.

बाबरपुर का LIVE अपडेट देखें

बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोट के अंतर से हरा दिया है. कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान तीसरे नंबर पर रहे हैं.

बल्लीमारान का LIVE अपडेट देखें

बल्लीमारान सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन ने बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को 29823 वोट के अंतर से हरा दिया है. 

चांदनी चौक का LIVE अपडेट देखें

चांदनी चौक विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने शुरू में ही अच्छी बढ़त बनाई हुई थी. आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह 16572 वोट के अंतर से जीत गए हैं. बीजेपी के सतीश जैन दूसरे और कांग्रेस के मुदित अग्रवाल तीसरे नंबर पर चल रहे.

Advertisement

गांधीनगर का LIVE अपडेट देखें

गांधीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के अरविंदर सिंह लवली 12748 वोट से जीत गए हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी (दीपू) दूसरे और कांग्रेस के कमल अरोड़ा (डब्बू) तीसरे नंबर पर चल रहे.

करावल नगर का LIVE अपडेट देखें

करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के कपिल मिश्रा चुनाव जीत गए हैं. कपिल मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी को 23355 वोट के अंतर से मात दी. कांग्रेस के डॉक्टर पीके मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे. 

किराड़ी का LIVE अपडेट देखें

किराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अनिल झा जीत गए हैं. अनिल झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के बजरंग शुक्ला को 21871 वोट से हरा दिया. कांग्रेस के राजेश कुमार गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे.

मटिया महल का LIVE अपडेट देखें

मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल 42724 वोट से विजयी रहे. बीजेपी उम्मीदवार दीप्ति इंदौरा दूसरे और कांग्रेस के आसिम अहमद खान तीसरे नंबर पर रहे.

मुस्तफाबाद का LIVE अपडेट देखें

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट करीब 17578 वोट से जीत गए हैं. आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान दूसरे और एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन तीसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस उम्मीदवार को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

ये भी पढ़ेंDelhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें

ओखला का LIVE अपडेट देखें

ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान 36295 वोट से जीत गए हैं. एआईएमआईएम के शिफा उर रहमान खान दूसरे, बीजेपी के मनीष चौधरी तीसरे और कांग्रेस की अरीबा खान चौथे नंबर पर रहे.

ये भी पढ़ेंDelhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

सीलमपुर का LIVE अपडेट देखें

सीलमपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के चौधरी जुबैर अहमद 42477 वोट से जीत गए हैं. बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा (गौर) दूसरे और कांग्रेस के अब्दुल रहमान तीसरे नंबर पर रहे.

सीमापुरी (एससी) का LIVE अपडेट देखें

सीमापुरी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के वीर सिंह धींगान आगे चल रहे हैं. ताजा अपडेट्स के मुताबिक अंतिम राउंड की गिनती चल रही है और धींगान अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की कुमारी रिंकू से 10368 वोट आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के राजेश लिलोठिया तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement