Advertisement

'बजट में रियायत, झुग्गी-झोपड़ियों पर फोकस...', इस स्ट्रैटजी के सहारे भाजपा ने जीती दिल्ली

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम बजट का प्रभाव दिखा, जहां बीजेपी ने मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग को आकर्षित करने में सफलता हासिल की. आम आदमी पार्टी की छवि पर 'शीशमहल' मुद्दे का असर भी पड़ा. कांग्रेस ने 14 सीटों पर AAP का खेल बिगाड़ा, जिससे चुनावी समीकरण बदल गए.

पीएम मोदी, जेपी नड्डा पीएम मोदी, जेपी नड्डा
पीयूष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2025 के आम बजट ने अपना जादू दिखा दिया है. बीजेपी को मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग को लुभाने में मदद मिली. इसी मिडिल क्लास की वजह से ही पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी ने डबल बहुमत हासिल की थी. हालांकि, दिल्ली में राजनीतिक दलों द्वारा मध्यम वर्ग की हमेशा उपेक्षा की गई है. बजट ने मतदाताओं के इस विशेष वर्ग को काफी बढ़ावा दिया है. दिल्ली की आबादी में मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग की हिस्सेदारी कम से कम 70 प्रतिशत है.

Advertisement

शीशमहल का मुद्दा : शीशमहल मुद्दे ने आम आदमी पार्टी की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया है और बीजेपी ने इसे पहले ही समझ लिया था. पार्टी ने इस मुद्दे के इर्द-गिर्द अपना अभियान केंद्रित रखा क्योंकि यह दिल्लीवासियों की भावनाओं से अच्छी तरह से जुड़ रहा था. दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व को एक रिपोर्ट में बताया था कि इस मुद्दे के कारण अरविंद केजरीवाल की छवि को नुकसान पहुंचा है. 

यह भी पढ़ें: 'आपकी फोटो निकल चुकी है....इन्हें थोड़ा सा पानी पिलाइए', जब उत्साही कार्यकर्ताओं के लिए PM मोदी ने 2 बार रोका संबोधन

बीजेपी का झुग्गी प्रवास कार्यक्रम : बीजेपी के मुताबिक, 20-30 फीसदी वोट शेयर में भारी बढ़ोतरी हुई है, जो पहले आम आदमी पार्टी के पास था. उन्होंने लगभग 28 सप्ताह तक झुग्गी प्रवास कार्यक्रम चलाया, जिसमें वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने झुग्गी-झोपड़ियों में रात बिताई और इससे वे इस वर्ग से ठीक ढंग से कनेक्ट हो पाए.

Advertisement

पिछले आठ महीनों में, 20,000 से ज्यादा आरएसएस और वीएचपी कार्यकर्ताओं ने झुग्गियों में छोटे-छोटे समूहों में बैठकें कीं, ताकि मतदाताओं को लुभाया जा सके. उन्होंने बीजेपी को पूर्वांचली वोटों को अपने पाले में लाने में भी मदद की.

यह भी पढ़ें: 'देश की राजधानी में सबसे पुरानी पार्टी ने 0 की डबल हैट्रिक लगाई', पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज

बीजेपी का जमीनी मुद्दों पर पूरा ध्यान : प्रचार अभियान के दौरान, बीजेपी ने टूटी सड़कों, खराब सफाई व्यवस्था, अवरुद्ध सीवेज, बरसात के मौसम में जलभराव जैसे नागरिक मुद्दों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करती, क्योंकि दिल्ली के लोग बेहतर सुविधाएं और रोजगार के अवसर चाहते हैं.

कांग्रेस ने बिगाड़ा AAP का खेल: दिल्ली में 14 सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का खेल बिगाड़ दिया. इनमें शामिल हैं: तिमारपुर, बादली, नांगलोई जाट, मादीपुर, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश और त्रिलोकपुरी जैसी सीटें शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement