Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आतिशी, अलका लांबा समेत 56 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 56 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. अधिकारियों के अनुसार, अब तक 85 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. 13 जनवरी को 20 नामांकन किए गए थे और 9 जनवरी को 10 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे.

अलका लांबा और सीएम आतिशी. (फाइल फोटो) अलका लांबा और सीएम आतिशी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली की सीएम आतिशी, कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा और सोमनाथ भारती समेत 56 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है. अब तक 85 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 56 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. अधिकारियों के अनुसार, अब तक 85 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. 13 जनवरी को 20 नामांकन किए गए थे और 9 जनवरी को 10 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हुई थी.

Advertisement

आतिशी और अलका लांबा ने किया नामांकन

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी प्रतिद्वंद्वी अलका लांबा शामिल हैं. साथ ही मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

5 फरवरी को होगी वोटिंग

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.

Advertisement

आपको बता दें कि साल 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आप ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं तो बीजेपी ने 3 सीटें जीतीं थीं. वहीं, कांग्रेस इन दोनों चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement