
दिल्ली विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन (5 फरवरी) बाकी हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. दिल्ली चुनाव में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख निकल चुकी है. अंतिम दिन 20 लोगों ने अपने नाम वापस लिए. लेकिन अब भी दिल्ली की 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं.
नाम वापसी के सबसे ज्यादा केस दिल्ली की मुंडका और नांगलोई जाट विधानसभा सीट से आए हैं. यहां से 3 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस ले लिया है. हालांकि, 57 विधानसभा ऐसी भी हैं, जहां से किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. दिल्ली का चुनाव इस बार बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस बार जितने उम्मीदवार मैदान में हैं, उतने पिछले चुनाव में नहीं थे.
2015 में थे 673 प्रत्याशी
पिछले दिल्ली चुनाव (2020) की बात करें तो पांच साल पहले के चुनाव में 668 प्रत्याशी मैदान में थे. यानी इस बार दिल्ली के चुनावी रण में पूरे 31 प्रत्याशी ज्यादा हैं. इससे भी पांच साल पहले यानी 2015 की बात की जाए तो इस चुनाव में 673 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. यानी पिछले तीन चुनावों के आंकड़ों को देखा जाए तो इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
इस सीट पर उम्मीदवार ज्यादा
इस चुनाव की एक खास बात और है. इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी सबसे चर्चित नई दिल्ली सीट से खड़े हुए हैं. ये वही सीट है, जिससे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. नई दिल्ली सीट से 2013 में पहली बार केजरीवाल ने चुनाव जीता. इसके बाद उन्होंने 2015 और 2020 में इस सीट से जीत हासिल की थी.
2 बैलेट यूनिट का होगा इस्तेमाल
नई दिल्ली सीट से इस बार अरविंद केजरीवाल को मिलाकर कुल 23 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि अगर किसी सीट पर नोटा को मिलाकर 16 से ज्यादा प्रत्याशी होते हैं तो वहां पर 2 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भी 2 बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी. हालांकि, नई दिल्ली के अलावा जनकपुरी दिल्ली की एक और ऐसी सीट है, जहां पर 2 बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी. नामांकन वापसी की तारीख निकलने के बाद इस सीट पर 16 प्रत्याशी बचे हैं.
किन सीटों पर कम उम्मीदवार?
नामांकन खत्म होने के बाद दिल्ली की पटेल नगर और कस्तूरबा नगर सीट पर पांच-पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. इन दो सीटों पर ही सबसे कम प्रत्याशी हैं. वहीं, करोल बाग, गांधी नगर, तिलक नगर, ग्रेटर कैलाश, मंगोलपुरी और त्रिनगर सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 6 है. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.