Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.87 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले तीन अलग-अलग अभियानों में 1.87 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले तीन अलग-अलग अभियानों में 1.87 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने कहा कि रेलवे यूनिट, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने सामूहिक रूप से अलग-अलग अभियानों में धन जब्त किया है.

दिल्ली पुलिस के एक बयान के अनुसार ये नकदी नियमित गश्त और चुनाव निगरानी के दौरान बरामद की गई. पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ​​​​ने कहा कि रेलवे यूनिट की टीम ने सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन से 32.61 लाख रुपये जब्त किए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को भी मिली कस्टडी पैरोल, ओखला से AIMIM के टिकट पर लड़ रहे चुनाव

डीसीपी ने बताया कि 28 जनवरी को सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रोपड़, पंजाब निवासी जसविंदर पाल (48) को पकड़ा था. जिसके पास 32.61 लाख रुपये की नकदी थी. संदिग्ध को काले रंग के बैग में 500 रुपये के 6282 नोट, 200 रुपये के 601 नोट और छोटे नोट ले जाते हुए पकड़ा गया.

पूछताछ करने पर पाल ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब से दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस से आया था और उसने दावा किया कि उसे उसके साले ने नकदी से भरा बैग लेने के लिए भेजा था. हालांकि, वह नकदी के स्वामित्व का कोई वैध दस्तावेज या सबूत नहीं दे पाया. डीसीपी ने बताया कि नकदी के स्रोत और उद्देश्य की आगे की जांच के लिए आयकर विभाग और संबंधित चुनाव प्रकोष्ठ को तुरंत सूचित किया गया है.

Advertisement

फिलहाल आयकर विभाग ने आगे की कार्यवाही के लिए संदिग्ध और जब्त नकदी को हिरासत में ले लिया. वहीं, एक अन्य अभियान में उत्तर पश्चिमी जिले की एक टीम ने विधानसभा चुनाव से पहले 1.50 करोड़ रुपये जब्त किए. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले प्रवर्तन उपायों के दौरान हमारी टीमों ने छह लोगों से 1.50 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की थी.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल-आतिशी हार रहे हैं अपना-अपना चुनाव, अमित शाह ने ऐसा क्‍यों कहा?

यह जब्ती चुनावी कदाचार को रोकने के प्रयासों के तहत की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना वैध सबूत के बड़ी मात्रा में नकदी ले जा रहे संदिग्धों को रोका, जिसके बाद यह राशि जब्त की गई. संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया और जांच जारी है. तीसरे ऑपरेशन में दक्षिण-पश्चिम पुलिस ने एक पिकेट पर 3.98 लाख रुपये जब्त किए. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पालम क्षेत्र की एक टीम ने मंगलापुरी के नसीरपुर रोड पर वाहन जांच के दौरान तीन लोगों से 3.98 लाख रुपये जब्त किए.

संदिग्धों की पहचान आजम (27), मोहम्मद मारूफ (38) और साकिर राजा (31) के रूप में हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. इनमें से कोई भी नकदी के लिए कोई वैध स्पष्टीकरण या दस्तावेज नहीं दे सका. चुनाव उड़नदस्ते और एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट को सूचित किया गया और जब्त की गई राशि को आगे की जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया. दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार 7 जनवरी से 27 जनवरी तक कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक 7.60 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement