
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है, अब इंतजार है 8 फरवरी का. क्योंकि इसी दिन नतीजे सामने आएंगे. इससे पहले सी-वोटर और Today's Chanakya के अलग-अलग सर्वे सामने आ गए हैं. टुडेज चाणक्य के सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 19 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 51 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे के लिहाज से 27 साल बाद बीजेपी का सूखा खत्म हो सकता है. हालांकि टुडेज चाणक्य ने 6 सीटों का मार्जिन रखा है, इसका मतलब कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी की 6 सीटें घट या बढ़ सकती हैं. टुडेज चाणक्य के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस खाता खोलती नजर नहीं आ रही है.
वहीं, सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक महिलाओं का भरोसा आम आदमी पार्टी (AAP) पर दिख रहा है. महिलाओं का 50.7 फीसदी वोट शेयर आम आदमी पार्टी को मिलने का अनुमान है, बीजेपी को 34.3 फीसदी तो कांग्रेस को 6.8 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. अगर बात करें पुरुष वोटर्स की, तो इनका झुकाव बीजेपी की ओर नजर आ रहा है. सी-वोटर्स के सर्वे के मुताबिक पुरुषों का 34.4 फीसदी वोट आम आदमी पार्टी को मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी के खाते में 51.4 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस को महज 6,5 फीसदी पुरुषों का वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि सी-वोटर ने सीटों का अनुमान नहीं लगाया है.
किसको कितने वोट?
सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक 18-22 साल के 40.7 फीसदी वोटर्स ने बीजेपी को वोट दिया है. इसी उम्र के 46.7 फीसदी वोटर्स का वोट आम आदमी पार्टी को तो 6.9 फीसदी वोटर्स ने कांग्रेस को वोट दिया है. इसके अलावा 23-35 साल के वोटर्स की पहली पसंद AAP है. इस उम्र के 45.4 फीसदी वोटर्स ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है, जबकि बीजेपी को 40.1 फीसदी वोटर्स ने वोट दिया है, जबकि इस उम्र के 7.4 फीसदी वोटर्स की पसंद कांग्रेस रही है. 36-45 साल के 44.6 फीसदी वोटर्स ने बीजेपी को, 40.8 फीसदी वोटर्स ने AAP को, जबकि कांग्रेस को 6.1 फीसदी वोटर्स ने वोट दिया है. वहीं 46-55 साल के 48.1 फीसदी वोटर्स ने बीजेपी को, 37.3 फीसदी वोटर्स ने आम आदमी पार्टी को, जबकि 6.8 फीसदी वोटर्स ने कांग्रेस को वोट दिया है. उधर, 55 साल से अधिक उम्र के 49.9 फीसदी वोटर्स ने बीजेपी को वोट दिया है, 35 फीसदी वोटर्स ने AAP को, जबकि कांग्रेस को 5.4 फीसदी वोटर्स का वोट मिला है.
कास्ट वाइज किसे कितने वोट?
दिल्ली चुनाव में जनरल कास्ट की पहली पसंद बीजेपी रही. जनरल कास्ट के 59.3 फीसदी वोटर्स ने बीजेपी पर भरोसा जताया है, जबकि आम आदमी पार्टी को 29.3 फीसदी वोटर्स ने, तो कांग्रेस को 3.5 फीसदी वोटर्स ने वोट दिया है. जबकि
C-Voter के मुताबिक मुस्लिम वोटर्स का किस पर भरोसा?
AAP- 63.1%
BJP- 12.7%
कांग्रेस- 18.7%
ओबीसी वोटर्स का वोट किसे मिला?
AAP-38%
BJP-49.3%
कांग्रेस- 5.1%
SC का कितना वोट किस पार्टी को मिला?
AAP- 46.9%
BJP-37.9%
कांग्रेस- 6.9%
सिख समुदाय की पसंद कौन?
AAP- 49.1%
BJP- 34.4%
कांग्रेस- 2.6%
पेशे के लिहाज से किस वर्ग का किस पर भरोसा?
छात्र / बेरोजगार
बीजेपी- 45.3%
AAP-41%
कांग्रेस-6,2%
गृहिणी
बीजेपी- 32.6%
AAP-51.5%
कांग्रेस-7.6%
मजदूर वर्ग
बीजेपी- 31%
AAP-51.8%
कांग्रेस-6.3%
प्राइवेट सेक्टर कर्मचारी
बीजेपी- 49.1%
AAP-37.1%
कांग्रेस-6.2%
कारोबारी
बीजेपी- 51.9%
AAP-35.4%
कांग्रेस-6.2%
सरकारी कर्मचारी
बीजेपी-56 %
AAP-30.1%
कांग्रेस-5.6%