Advertisement

दिल्ली के दंगल में AI बना नया चुनावी हथियार! पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर तेज हुई तकरार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सियासी दल अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए AI तकनीक का सहारा ले रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार वीडियोज ने चुनाव प्रचार को नई धार दी है लेकिन ऐसे वीडियो कभी-कभी रोचक कम और विवादित ज्यादा हो रहे हैं.

चुनाव प्रचार में AI का जमकर हो रहा इस्तेमाल चुनाव प्रचार में AI का जमकर हो रहा इस्तेमाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इससे पहले तमाम राजनीतिक दल प्रचार और वादों के जरिए जनता का समर्थन हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ चुनावी रैलियों का बोलबाला है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी अलग तरह सियासी जंग लड़ी जा रही है. ट्विटर, फेसबुक, X, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार चुटीले अंदाज में प्रचार कर रही हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नया हथियार बनकर उभरा है.

Advertisement

AAP का आंबेडकर से जुड़ा वीडियो वायरल

हाल में बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर देशभर में सियासी बहस छिड़ गई थी और सड़क से संसद तक इसकी गूंज सुनाई दी. इस विवाद पर दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी ने AI की मदद से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अरविंद केजरीवाल को बाबा साहेब आशीर्वाद देते दिख रहे हैं. इस वीडियो में केजरीवाल कहते हैं कि बाबा साहेब उनको ताकत दें ताकि वे संविधान का अपमान करने वालों से लड़ सकें. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी तो इसके जवाब में विपक्ष की ओर से कई आलोचनात्मक वीडियो पोस्ट भी किए गए.

आम आदमी पार्टी के X पर पोस्ट एक अन्य AI वीडियो में केजरीवाल को सर्वकालिक महान नेता (G.O.A.T.) दर्शाया गया है. AI की मदद से तैयार एक और वीडियो में केजरीवाल को दिल्ली का बेटा बताया गया है. सीधे तौर पर एआई का इस्तेमाल कर पार्टी अपने नेता को बड़ा दिखाने के साथ-साथ जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं विरोधी दल बीजेपी भी AI का इस्तेमाल कर AAP पर निशाना साध रही है.

Advertisement

बीजेपी ने लिया 'पंचायत' का सहारा

बीजेपी ने इंस्टा पर पंचायत वेब सीरीज के एक पॉपुलर सीन का वीडियो पोस्ट किया जिसमें बिनोद और भूषण बात कर रहे हैं. इस वीडियो का ऑरिजिनल ऑडियो बदलकर दिल्ली की संजीवनी योजना को लेकर AAP पर निशाना साधा गया है. इस AI वीडियो को 'ई तो गजबे फ्रॉड हो रहा है' के टाइटल के साथ पोस्ट किया गया है, जिसमें AAP की योजना को जनता के साथ फ्रांड बताया गया है.

 

इसी तरह बीजेपी ने AI वीडियो के जरिए मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये देने वाली योजना को लेकर भी AAP पर हमला बोला है. इस वीडियो में केजरीवाल और आतिशी का AI जेनरेटेड फेस दिखाकर योजना को चुनावी जुमला बताया गया है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर AI की मदद से फेस मास्क, बैकग्राउंड म्यूजिक और पोस्टर के जरिए राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. 

कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सियासी तौर पर कमजोर भले ही हो लेकिन AI से प्रचार करने में वह भी पीछे नहीं है. पार्टी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्मी सीन और वीडियो की मदद से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. इसके लिए कांग्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें नायक फिल्म के सीन को दर्शाया गया है. इस वीडियो में कांग्रेस ने AAP पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

क्या दोधारी तलवार है AI

दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले प्रचार और तेज होने वाला है. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी सियासी दल एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए AI वीडियोज का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. इन वीडियो में चुटीले अंदाज में पार्टियां एक-दूसरी की आलोचना कर रही हैं. लेकिन कई बार यहां मर्यादा टूटने का खतरा बना रहता है और निशाना साधने के नाम पर विवादित वीडियो भी सामने आए हैं.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement