Advertisement

AAP, BJP और कांग्रेस... जानें- दिल्ली चुनाव के लिए घोषणा पत्र में किसने क्या वादे किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लगी हैं. चुनावी मैदान में उतरी तमाम पार्टियों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संकल्प पत्र में कौन सा घोषणा पत्र सबसे बेहतर है. इसका फैसला जनता 8 फरवरी को करेगी.

अरविंद केजरीवाल ,वीरेंद्र सचदेवा, देवेंद्र यादव (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल ,वीरेंद्र सचदेवा, देवेंद्र यादव (फाइल फोटो)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरकार आज बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण को तवज्जो दी है, लेकिन बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संकल्प पत्र में कौन सा घोषणा पत्र सबसे बेहतर है. इसका फैसला तो जनता 8 फरवरी को करेगी.

महिलाओं के लिए क्या है खास
बीजेपी ने महिलाओं के लिए 2500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है, साथ ही गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपए और 6 पौष्टिक आहार किट देने का भी वादा किया है. इसके अलावा गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर फ्री देने का वादा किया है.

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी ने हर महीने महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा किया है. रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपये देने का वादा किया गया है. कांग्रेस ने भी हर महिला को 2500 रुपये देने का वादा चुनावी घोषणा पत्र में किया है. इसके अलावा 500 रुपये रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है, साथ ही राशन किट भी देने का वादा किया गया है.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली चुनाव में बीजेपी का 'रेवड़ी-संकल्प' कितना कारगर?


बुजुर्गों के लिए क्या है खास

बीजेपी ने दिल्ली के बुजुर्ग मतदाताओं को लुभाने पर भी खास ध्यान दिया है. बीजेपी ने 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि दो हजार रुपये से बढ़ाकर, 2500 रुपये करने का वादा किया है. वहीं, 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों आदि की पेंशन 2500 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की बात कही है. वही इसके अलावा 2500 रुपये महीना पेंशन देने का ऐलान किया गया है, साथ ही बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा कराने की भी घोषणा पार्टी ने की है. हालांकि कांग्रेस ने बुजुर्गों के लिए कोई ऐलान नहीं किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में अजित पवार की पार्टी NCP ने उतारे उम्मीदवार, जारी की 30 कैंडिडेट की लिस्ट

स्टूडेंट के लिए क्या है खास
आम आदमी पार्टी ने स्टूडेंट वोटर को लुभाने के लिए अपने घोषणा पत्र में बस फ्री करने का ऐलान किया है और मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत कटौती करने का वादा किया है. कांग्रेस ने युवा वोटर को लुभाने के लिए शिक्षित बेरोजगार को 8500 रुपए देने का वादा किया है. वहीं बीजेपी ने अभी तक स्टूडेंट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

फ्री बिजली पानी

बीजेपी ने कहा है कि फ्री बिजली और पानी की सुविधा जैसे दिल्ली में चल रही है, वो उसी तरह जारी रहेंगी. यानी अगर बीजेपी की सरकार आती है तो 200 यूनिट मुफ्त बिजली उसी तरह से मिलती रहेगी. इसके साथ ही महिलाओं के लिए दिल्ली की बसों में जो मुफ्त सुविधा चल रही है, वो जारी रहेगी.
 
आम आदमी पार्टी ने भी अपने घोषणा पत्र में फ्री बिजली की जो योजना है, उसे जारी रखने की घोषणा की है. वही पानी के लंबे समय से जो बिल आ रहे हैं, अगर वो गलत हैं, तो उनको खत्म किया जाएगा. हालांकि दिल्ली कांग्रेस की तरफ से 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए आज आएगा बीजेपी का संकल्प पत्र, जेपी नड्डा करेंगे जारी

स्वास्थ्य के लिए क्या है खास

आम आदमी पार्टी ने बुजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है, जिसमें 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग को दिल्ली के किसी भी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में मुफ्त में इलाज मिलेगा. बीजेपी ने ऐलान किया है कि वह आयुष्मान योजना को लागू करेंगे जिसके तहत 5 लाख का इलाज मिल सकेगा. वहीं, दिल्ली सरकार की तरफ से अतिरिक्त 5 लाख रुपये इलाज के लिए दिया जाएगा यानी 10 लाख तक का इलाज दिल्ली के किसी भी अस्पताल में हो सकेगा. वहीं कांग्रेस ने 25 लाख रुपए का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर असमंजस में हेमंत सोरेन, AAP या कांग्रेस के समर्थन पर 'गुरुजी' लेंगे फैसला

आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से हर महीने 1800 रुपये पुजारीयो , ग्रंथियो, मस्जिद के मौलानाओं को भी देने का ऐलान किया है, हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने मंदिर के पुजारी ग्रंथियो और मौलाना के लिए कोई ऐलान नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement