Advertisement

AAP की फाइनल लिस्ट, कालकाजी से CM आतिशी और GK से सौरभ भारद्वाज को टिकट, नई दिल्ली में केजरीवाल और संदीप दीक्षित के बीच टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी. इसी तरह सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम लिस्ट जारी की. (Photo: X/@AAP) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम लिस्ट जारी की. (Photo: X/@AAP)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी. इसी तरह सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे. ये दोनों वर्तमान में इन्हीं सीटों से विधायक हैं. आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट कर रमेश पहलवान को उतारा है. रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लता आज ही भाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए थे. 

Advertisement

बाबरपुर से मंत्री गोपाल राय और तिलक नगर से जरनैल सिंह ​चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, ओखला से अमानतुल्ला खान, मुकेश कुमार अहलावत सुल्तानपुर माजरा से, रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से, सोम दत्त सदर बाजार से, इमरान हुसैन बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, त्रिनगर से प्रीति तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी को मैदान में उतारा है. 

आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।

बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और… https://t.co/OQ4ehsfKHY

Advertisement
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2024

 

कोंडली से कुलदीप कुमार, गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार, करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिव चरण गोयल, राजौरी गार्डन से धनवंती चंडेला, हरि नगर से राज कुमारी ढिल्लन, विकासपुरी से महिंदर यादव, उत्तर नगर से पूजा नरेश बालियान, द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली कैंट से वीरेंद्र सिंह कादियान, आरके पुरम से प्रमिला टोकास, मेहरौली से नरेश यादव, अंबेडकर नगर से अजय दत्त, संगम विहार से दिनेश मोहनिया और तुगलकाबाद से सही राम चुनाव लड़ेंगे.

AAP ने 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे

आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली चुनाव के लिए अपने 20 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है. इसमें तीन विधायक ऐसे हैं, जिनके बेटों और पत्नी को टिकट मिला है. एसके बग्गा के बेटे विकास बग्गा को कृष्णा नगर, प्रह्लाद साहनी के बेटे पूरनदीप साहनी को चांदनी चौक और नरेश बालियान की पत्नी पूजा बालियान को उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा है. AAP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 11 में से 6 उम्मीदवार ऐसे थे, जो भाजपा और कांग्रेस (दोनों दलों के तीन तीन नेता) से आए थे. आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा था और उनकी जगह पार्टी संगठन में काम कर रहे नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए AAP उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी होने के बाद X पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है- केजरीवाल हटाओ. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं- केजरीवाल को खूब गाली दी. हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विजन है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement