Advertisement

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में जमकर कैश, ड्रग्स और शराब का इस्तेमाल, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

दिल्ली चुनाव में अभी तक 88 करोड़ रुपए से ज्यादा का नारकोटिक्स और ड्रग्स सीज किया गया है, जो पिछले चुनाव में जप्त किए गए 8 करोड़ के नारकोटिक्स से 1000% से भी ज्यादा है. इस बार के चुनाव में सोना चांदी जैसे आइटम भी भरपूर मात्रा में पकड़े गए हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जमकर पैसे ड्रग्स शराब का इस्तेमाल हो रहा है. यह खुलासा चुनाव आयोग की उस रिपोर्ट से हुआ है, जिसमें आयोग ने अलग-अलग आइटम्स की जब्ती का डाटा जारी किया है. दिल्ली केस हाई प्रोफाइल चुनाव में अब तक 215 करोड़ से ज्यादा के कैश, ड्रग्स, शराब जैसे आइटम्स का सीजर किया गया है.

चौंकाने वाला वाला है चुनाव आयोग का डाटा

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक 38 करोड़ 64 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया गया है. 2020 के विधानसभा चुनाव में 12 करोड़ 81 लख रुपए जब्त किए गए थे. आंकड़ों में देखें तो जितना कैश अभी तक पकड़ा गया है, वह पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 202% ज्यादा है. 

दिल्ली चुनाव में अभी तक 88 करोड़ रुपए से ज्यादा का नारकोटिक्स और ड्रग्स सीज किया गया है, जो पिछले चुनाव में जप्त किए गए 8 करोड़ के नारकोटिक्स से 1000% से भी ज्यादा है. इस बार के चुनाव में सोना चांदी जैसे आइटम भी भरपूर मात्रा में पकड़े गए हैं. पिछले चुनाव में 33 करोड़ से ज्यादा का सोना चांदी चुनाव आयोग ने पकड़ा था, 2025 चुनाव में लगभग 81 करोड़ का बुलियन जब्त हो चुका है, जो पिछली बार की तुलना में लगभग 140 फीसदी ज्यादा है.ॉ

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस ने बनाई 'EAGLE' टीम, चुनावी नतीजों और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायतों की करेगी जांच

शराब घोटाला चुनावी मुद्दा

दिल्ली चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है. सारी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाती हैं कि वह शराब बताकर वोट की पॉलिटिक्स करते हैं. इस बार अब तक 4 करोड़ 94 लाख रुपए कीमत की शराब पकड़ी गई है. 5 साल पहले हुए चुनाव में 2 करोड़ 91 लाख रुपए की शराब जब्त की गई थी. यानी शराब की क्वांटिटी भी लगभग 70 फीसदी ज्यादा इन चुनाव में पकड़ी गई है. शराब और ड्रग्स जैसी वस्तुओं का सीजर यह दिखाता है कि न सिर्फ कैश बल्कि नशा भी चुनाव में बड़ा रोल रखते हैं.

बड़ी तादाद में सामने आए मामले

चुनाव के दौरान जिस तरीके से पैसों, शराब और ड्रग्स का खेल चल रहा है, ऐसे में चुनाव आयोग के लिए भी चुनौती काफी बड़ी है. लगभग 2700 आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं. ये संख्या भी पिछले चुनाव की तुलना में अब तक 650 अधिक है. अब भी वोटिंग में 2 दिनों का वक्त बचा है, इसलिए आयोग की कार्रवाई जारी रहेगी और ये संख्या और बढ़ने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement