Advertisement

पक्के मकान का वादा, AAP पर सीधा निशाना... अमित शाह के झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन की बड़ी बातें

अमित शाह ने अपने इस अभियान से आम आदमी पार्टी (आप) पर भाजपा के हमले को और तेज़ कर दिया. “AAP-दा नहीं सहेंगे” के नारे के साथ शाह ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के निवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया और भाजपा शासन में “हर झुग्गी वासी को पक्का मकान” देने का वादा किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के ऑडिटोरियम में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया. दावा है कि इसमें 3,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. अमित शाह ने अपने इस अभियान से आम आदमी पार्टी (आप) पर भाजपा के हमले को और तेज़ कर दिया. “AAP-दा नहीं सहेंगे” के नारे के साथ शाह ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के निवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया और भाजपा शासन में “हर झुग्गी वासी को पक्का मकान” देने का वादा किया.

Advertisement

AAP की आलोचना के बीच वादे

अमित शाह ने सभा को आश्वस्त किया कि भाजपा ने उनकी सभी शिकायतों को नोट कर लिया है, जिन्हें कार्रवाई के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया गया है. शाह ने कहा, “हम सुनिश्चित करेंगे कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाए. हमारे घोषणापत्र में आपकी ज़रूरतें शामिल होंगी और आप के विपरीत, इसे पूरा किया जाएगा.”

दिल्ली के लिए AAP को “आपदा” बताते हुए शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की और उन पर पिछले एक दशक में शहर को विफल करने का आरोप लगाया. उन्होंने इस तरह के मुद्दों पर प्रकाश डाला:

- झुग्गी इलाकों में मुफ्त बिजली और बुनियादी विकास का अभाव.

- गड्ढों से भरी सड़कों और प्रदूषित हवा और पानी, जिसमें यमुना नदी भी शामिल है, के साथ खराब बुनियादी ढांचा. 

Advertisement

- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधूरा वादा, दावा है कि 5.25 लाख छात्र स्कूलों तक पहुंच से वंचित हैं.

शाह ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में देश ने प्रगति की है, लेकिन दिल्ली अभी भी विकास की प्रतीक्षा कर रही है. केजरीवाल ने लोगों, अन्ना हजारे, पंजाब और अपने मतदाताओं को धोखा दिया है."

दिल्ली की झुग्गियों के लिए भाजपा का विजन

भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शाह ने घोषणा की, “मोदी जी के नेतृत्व में पूरे भारत में 3.58 करोड़ घर दिए गए हैं. लेकिन केजरीवाल झुग्गी निवासियों को आवास देने में विफल रहे. भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक निवासी को ‘पक्का घर’ मिले.” 

उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि भाजपा किसी भी मौजूदा कल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी, जैसा कि AAP लगातार आरोप लगाती आ रही है.

'हमने ऐसे वादे पूरे किए जिन्हें दूसरा नहीं कर पाया'

“जय श्री राम” के नारों के बीच अमित शाह ने भाजपा की वैचारिक प्रतिबद्धताओं का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने 550 वर्षों के बाद राम मंदिर बनाया, अनुच्छेद 370 को निरस्त किया और ऐसे वादे पूरे किए जिन्हें दूसरे पूरा करने की हिम्मत नहीं कर पाए. झुग्गी निवासियों को अब दिल्ली को इस आपदा से मुक्त करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.”

Advertisement

उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित लोगों से आगामी चुनावों में केजरीवाल को वोट ना देकर “दिल्ली के मुक्तिदाता” बनने का आग्रह किया. शाह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल मोदी जी की लोकप्रियता से भाग रहे हैं, लेकिन मोदी जी सूरज की तरह हैं – आप उनकी रोशनी से बच नहीं सकते.”

5 फरवरी को करारा जवाब देंगे झूग्गी-झोपड़ी निवासी: शाह

बता दें कि बीजेपी इस अभियान का इस्तेमाल दिल्ली के वंचित समुदायों के बीच समर्थन को मजबूत करने के लिए कर रही है, खुद को मुक्ति की पार्टी के रूप में स्थापित कर रही है. आवास, बुनियादी ढांचे और कल्याण के वादों का उद्देश्य AAP के कथानक का मुकाबला करना और झुग्गीवासियों के बीच बढ़ते असंतोष को दूर करना है.

शाह ने कहा कि दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी निवासी 5 फरवरी को AAP और केजरीवाल को धोखा देने, यमुना नदी को साफ करने में विफल रहने और शीश महल बनाने का पाप करने के लिए करारा जवाब देंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement