Advertisement

'टिकट नहीं मिलने पर दुखी न हों, क्योंकि...', दिल्ली चुनाव में दावेदार नेताओं को जेपी नड्डा का संदेश

बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था. दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं जैसे बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि की देखरेख के लिए गठित लगभग 43 समितियां बैठक के दौरान फीडबैक देंगी. भाजपा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है और जेपी नड्डा ने आगे की राह पर मार्गदर्शन दिया.

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की दिल्ली इकाई की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया (फाइल फोटो) BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की दिल्ली इकाई की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया (फाइल फोटो)
पीयूष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस अहम बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था. दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं जैसे बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि की देखरेख के लिए गठित लगभग 43 समितियां बैठक के दौरान फीडबैक देंगी. भाजपा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है और जेपी नड्डा ने आगे की राह पर मार्गदर्शन दिया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि हमें एकजुट होकर लड़ना होगा, क्योंकि इस बार हमारे पास चुनाव जीतने की पूरी संभावना है. टिकट चाहने वालों को नड्डा ने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिला, उन्हें बुरा नहीं मानना ​​चाहिए, क्योंकि लड़ाई पार्टी को 26 साल बाद सत्ता में वापस लाने की है

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बैठक में वीरेंद्र सचदेवा, विजयंत पांडा, अलका गुर्जर, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, योगेश चंदोलिया, सतीश उपाध्याय, मंजीत सिंह सिरसा, विजेंद्र गुप्ता, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, पवन शर्मा, डॉ. हर्ष वर्धन एवं बांसुरी स्वराज एवं अन्य उपस्थित थे. जेपी नड्डा ने प्रगति की समीक्षा की और सदस्यों के साथ सफलता का मंत्र साझा किया.

इस बीच, भाजपा ने आप पर हमला तेज कर दिया है. भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली ऐसी सरकार के लिए तैयार है जो बहाने नहीं बनाती. उन्होंने कहा, "दिल्ली में प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. जो सरकार 10 साल से कह रही है कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और भविष्य में भी नहीं करने देंगे, तो फिर आप चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? अगर आपको काम नहीं करने दिया जा रहा है तो आप शीश महल में रहने के लिए ही चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली की जनता ऐसी सरकार के लिए तैयार है जो बहाने नहीं बनाती."

Advertisement

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement