Advertisement

Delhi Election Result 2025: आ गया चुनाव आयोग का फाइनल डाटा, जानें- दिल्ली में किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदान 60.54% रहा. सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर हुई. जहां 69.09% मतदाताओं ने मतदान किया.

दिल्ली में कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था (फाइल फोटो-PTI)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 8 फरवरी को सामने आएंगे. दिल्ली में वोटिंग की प्रक्रिया 5 फरवरी को संपन्न हुई थी. चुनाव आयोग (EC) ने वोटिंग का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है. EC के मुताबिक राजधानी में कुल 60.54% मतदान हुआ. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदान 60.54% रहा. सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर हुई. जहां 69.09% मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि सबसे कम मतदान मॉडल टाउन में हुआ, जहां 53.62% मतदाताओं ने मतदान किया.

Advertisement

किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई, यहां देखें पूरी लिस्ट...

चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 50,42,988 पुरुष वोटर्स ने मतदान किया, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 44,08,606 थी. वहीं, नरेला में 61.85 फीसदी, बुराड़ी में 59.48 फीसदी, तिमारपुर में 55.98 फीसदी, आदर्श नगर में 56.43 फीसदी, बादली में 63.03 फीसदी, रिठाला में 57.89 फीसदी, बवाना में 59.46 फीसदी, मुंडका में 60.3 फीसदी, किराड़ी में 62.39 फीसदी, सुल्तान माजरा में 60.25 फीसदी, नांगलोई जाट में 59.7 फीसदी, मंगोलपुरी में 64.81 फीसदी, चांदनी चौक में 55.96 फीसदी, बल्लीमारान में 65.11 फीसदी और करोल बाग में 54.55 फीसदी वोटिंग हुई.

बता दें कि राजधानी की सभी 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग खत्म होने के साथ ही कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद हो गई है. अब इंतजार है शनिवार यानी 8 फरवरी का. क्योंकि कल ही दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. वर्तमान में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और आतिशी मुख्यमंत्री हैं. AAP ने लगातार 2013, 2015, 2020 में जीत हासिल की ती और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने. हालांकि, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें मार्च 2024 में जेल जाना पड़ा. सितंबर में जब केजरीवाल जमानत पर बाहर आए तो उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया और पार्टी ने आतिशी को नया सीएम बनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement