Advertisement

वो पांच सीटें जहां 5 हजार से भी कम रहा जीत का अंतर, जानें- किसे कितने वोट मिले

बीजेपी की आंधी में AAP साफ हो गई है. आलम ये है कि AAP का पूरा टॉप ऑर्डर ढेर हो गया है. पार्टी के मुखिया अऱविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. वह नई दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए हैं.

केजरीवाल समेत AAP के दिग्गज चुनाव हार गए हैं केजरीवाल समेत AAP के दिग्गज चुनाव हार गए हैं
हेमंत पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में हुए चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. दिल्ली में बीजेपी को 48 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) महज 22 सीटों पर सिमट गई है. बीजेपी की आंधी में AAP साफ हो गई है. आलम ये है कि AAP का पूरा टॉप ऑर्डर ढेर हो गया है. पार्टी के मुखिया अऱविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. वह नई दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए हैं. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गए हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 5 सीटों पर जहां जीत-हार का अंतर 5 हजार वोटों से भी कम रहा. 

Advertisement

1. नई दिल्ली सीट से केजरीवाल हारे

सबसे पहले बात करते हैं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का. केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, उनके खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उतारा था, जबकि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को. इस वीआईपी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था. लेकिन जनता के दिल में कौन है ये स्पष्ट हो गया है. नई दिल्ली विधानसभा की जनता ने प्रवेश वर्मा पर भरोसा जताया और केजरीवाल 4089 वोटों से चुनाव हार गए हैं. जबकि संदीप दीक्षित 25520 वोटों से चुनाव हारे हैं. उन्हें सिर्फ 4568 वोट मिले है. 

2. जंगपुरा की जंग 675 वोटों से हारे मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले के आरोप लगे थे, इस मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था. हालांकि इस बार सिसोदिया ने अपनी परंपरागत सीट पटपड़गंज को छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ा था. लेकिन वह चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 675 वोटों से हरा दिया है. 

Advertisement

3. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज 3188 वोट से हारे

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ा था. लेकिन वह 3188 वोटों से चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर बीजेपी की शिखा रॉय ने चुनाव जीता है, उन्हें कुल 49594 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस कैंडिडेट गर्वित सिंघवी को कुल 6711 वोट मिले हैं, वह 42883 वोटों से चुनाव हार गए हैं. 

4. राजेंद्र नगर में दुर्गेश पाठक 1231 वोट से हारे

आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से दुर्गेश पाठक को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गए हैं, इस सीट पर बीजेपी के उमंग बजाज ने 1231 वोटों से चुनाव जीत लिया है. उन्हें कुल 46671 वोट मिले. जबकि दुर्गेश पाठक को कुल 45440 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहीं, कांग्रेस के विनीत यादव को कुल 4015 वोट मिले. 

5. मालवीय नगर से सोमनाथ भारती हारे

बीजेपी की लहर में AAP साफ हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उनकी सीधी लड़ाई बीजेपी के सतीश उपाध्याय से थी. लेकिन सोमनाथ भारती 2131 वोट से चुनाव हार गए. उन्हें कुल 37433 वोट मिले हैं, जबकि सतीश उपाध्याय को कुल 39564 वोट मिले हैं. यहां भी कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है. कांग्रेस के जितेंद्र कुमार को कुल 6770 वोट मिले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement