Advertisement

दिल्ली की इस सीट पर जो जीता, उसी की बनी सरकार... क्या इस बार बरकरार रहा ट्रेंड

दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट का अपना अलग महत्व रहा है. इस सीट पर जिस पार्टी की जीत होती है, उसी की सरकार बनती है. इस बार भी ये ट्रेंड कायम रहा. हालांकि इस बार मुकाबला काफी कड़ा रहा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीज सामने आए दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीज सामने आए
अनुराग कुमार झा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हासिल करके 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. 8 फरवरी (शनिवार) को चुनाव नतीजे सामने आए, जिसमें सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा. मतगणना के दिन तिमारपुर क्षेत्र के परिणाम पर भी लोगों की निगाहें थीं. तिमारपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सूर्य प्रकाश खत्री ने जीत दर्ज की. सूर्य प्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू) को 1168 वोटों से हराया. कांग्रेस पार्टी के लोकेन्द्र कल्याण सिंह तीसरे नंबर पर रहे. इस सीट से पिछली बार आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

बीजेपी की जीत से फिर कायम रहा ये ट्रेंड

देखा जाए तो दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट का अपना अलग महत्व रहा है. तिमारपुर सीट पर जिस पार्टी की जीत होती है, उसी की इस केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनती है. इस बार भी ये ट्रेंड कायम रहा है, हालांकि मुकाबला काफी कड़ा रहा. तिमारपुट सीट से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे. कभी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे रहे, कभी बीजेपी के कैंडिडेट ने बढ़त बढ़ाई. हालांकि 17 एवं आखिरी राउंड पूरा होने के बाद सूर्य प्रकाश खत्री विजयी घोषित किए गए.

बता दें कि तिमारपुर उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. तिमारपुर सीट साल 1993 में अस्तित्व में आया था. अब 1993 के बाद पहली बार तिमारपुर सीट भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में आई है. 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस पार्टी के नाम यह सीट रही थी. जबकि 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने इस सीट से बाजी मारी.

Advertisement

1993 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र गुप्ता (बीजेपी) ने जीत हासिल की थी. तब उन्होंने कांग्रेस पार्टी के हरिशंकर गुप्ता को हराया था. तब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी. फिर 1998 में कांग्रेस पार्टी के जगदीश आनंद ने बीजेपी के रघुवंश सिंघल के खिलाफ जीत दर्ज की. 1998 में दिल्ली में शीला दीक्षित की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाई. 

फिर साल 2003 और 2008 के चुनावों में सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू) ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से लगातार दो बार विजय हासिल की. दोनों ही मौकों पर शीला दीक्षित की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी. वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के हरीश खन्ना चुनाव जीतने में कामयाब रहे. उस चुनाव के बाद कांग्रेस के समर्थन से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बने.

यह भी पढ़ें: तिमारपुर सीट पर क्या हैं जनता की समस्याएं? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

2015 में जब फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी के पंकज पुष्कर ने तिमारपुर सीट से बाजी मारी. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने तब दूसरी बार सरकार बनाई. 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो दिलीप पांडे ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर इस सीट से सफलता हासिल की. फिर केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.

Advertisement

तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र का नतीजा (2025):

उम्मीदवार पार्टी प्राप्त मत मत %
सूर्य प्रकाश खत्री भारतीय जनता पार्टी 55941 46.03
सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू) आम आदमी पार्टी 54773 45.07
लोकेन्द्र कल्याण सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 8361 6.88
सुरेन्द्र पाल बहुजन समाज पार्टी 985 0.81
तरुण कुमार रिपब्लिकन सेना 167 0.14
दीपक चावला आरपीआई (अठावले) 113 0.09
राम राज सिंह राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) 109 0.09
संघ प्रिय सिद्धार्थ भीम सेना 107 0.09
राकेश रंजन श्रीवास्तव जनहित दल 91 0.07
राजकुमार भारती पीपीआई (डेमोक्रेटिक) 112 0.09
वसीम अकरम भारतीय राष्ट्रीय समाजवादी कार्य बल 69 0.06
बिजेन्द्र कुमार जन समूह पार्टी 50 0.04
NOTA NA 663 0.55
कुल   121541  

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर मतदान 5 जनवरी को सम्पन्न हुआ था. मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच था. हालांकि कांग्रेस पार्टी का इस चुनाव में खाता नहीं खुला, मगर उसने कई सीटों पर आम आदमी पार्टी को काफी क्षति पहुंचाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement