
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए उल्टी गिनती चल रही है. बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने मतदान की निगरानी के लिए एक टीम बनाई है. AAP की तरफ से बताया गया है कि ये टीम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी.
आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पार्टी के पोलिंग एजेंटों और वॉलंटियर्स को कड़ी ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभा सकें. उन्होंने मतदान प्रक्रियाओं की सत्यापन, अनियमितताओं की जांच और संभावित छेड़छाड़ के खिलाफ सतर्क रहने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की 70 सीटों पर गई AajTak डिजिटल टीम ने क्या देखा! वोटिंग से ठीक पहले जानिए क्या है वोटर्स का मूड
आम आदमी पार्टी ने अपने पोलिंग एजेंटों के लिए कई निर्देश जारी किए हैं:
यह भी पढ़ें: दिल्ली CM के तौर पर अरविंद केजरीवाल जनता की पहली पसंद हैं, लेकिन क्या इतना काफी है?
आम आदमी पार्टी ने बताया कि इस प्रोसेस को और भी मजबूत बनाने के लिए पार्टी एक वेब पोर्टल भी लॉन्च कर रही है, जहां सभी अहम डेटा 5 फरवरी की रात को अपलोड किए जाएंगे. पार्टी ने कहा कि इन उपायों के साथ, हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि AAP के लिए डाले गए हर एक वोट को ठीक से गिना जाए.