Advertisement

'बीजेपी में तीन आपदा आई हुई हैं', PM मोदी पर केजरीवाल का पलटवार, अमित शाह पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली आए थे. उन्होंने लगभग 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें से उन्होंने 39 मिनट केवल दिल्ली के लोगों को और उनके द्वारा चुनी गई सरकार को गाली देने का काम किया. 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थीं.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर पलटवार किया (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर पलटवार किया (फाइल फोटो)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा हाई है. सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी-बस्ती में रहने वाले 1675 परिवारों को 'स्वाभिमान फ्लैट्स' की चाबी सौंपी. इन फ्लैट्स को झुग्गी-बस्ती के स्थान पर ही बनाया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

अब प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली आए थे. उन्होंने लगभग 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें से उन्होंने 39 मिनट केवल दिल्ली के लोगों को और उनके द्वारा चुनी गई सरकार को गाली देने का काम किया. 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थीं. दिल्ली हॉफ स्टेट है. दिल्ली में लोग दो सरकारें चुनते हैं. कुछ मुद्दे एक सरकार के अंतर्गत आते हैं कुछ दूसरी सरकार के अंतर्गत.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थीं. केंद्र में बीजेपी की और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार. इसको 10 साल हो गए हैं. इन दस सालों में AAP सरकार ने कितने काम किए, अगर हम गिनाने लगें तो कई घंटों तक मैं काम गिना सकता हूं. लेकिन जो दूसरी सरकार है यानी बीजेपी की केंद्र सरकार, उसने 10 साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया जो प्रधानमंत्री अपने 43 मिनट के भाषण में गिना सके.

Advertisement

बीजेपी में हुईं तीन आपदा: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आपदा आई हुई है. आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई हुई हैं. पहली आपदा ये कि बीजेपी के पास मुखमंत्री चेहरा नहीं है. दूसरी आपदा ये है कि नैरेटिव नहीं है बीजेपी के पास. तीसरी आपदा है कि बीजेपी के पास एजेंडा नहीं है. एक आपदा दिल्ली में आई है- लॉ एंड ऑर्डर, अमित शाह तक महिलाओं की चीख नहीं पहुंच रही है. हम सिर्फ एक चीज देखते हैं कि दिल्ली के लोगों का फायदा किस चीज से होगा, केंद्र सरकार की योजना से फायदा होगा तो हम वो करेंगे. अगर हमारी योजना से फायदा होगा तो हम वो करेंगे. 'तेरी योजना मेरी योजना', हम इसमें नहीं पड़ते हैं.

'बीजेपी का संकल्प पत्र 200 साल का है'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो काम करता है वो गाली नहीं देता. अगर बीजेपी ने 10 सालों में काम किए होते तो वो दिल्ली के लोगों को गाली नहीं देते. जब कोई व्यक्ति काम करता है तो उसे गाली देने की जरूरत नहीं होती, लेकिन जब काम नहीं करता तो लोगों को गाली देता है. आज प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों को गालियां दी हैं. प्रधानमंत्री जी ने 2020 में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया था. तब प्रधानंत्री जी ने दिल्ली के लोगों से कई वादे किए थे. उन्होंने कहा था कि 2022 तक दिल्ली में सभी लोगों को पक्के मकान दे दिए जाएंगे. पांच साल में सिर्फ 4700 मकान बनाए हैं. दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां है, 15 लाख लोगों को मकान चाहिए, लेकिन 4700 मकान इन्होंने पांच साल में दिए हैं. मुझे लगता है कि ये संकल्प पत्र 5 साल का नहीं, 200 साल का है. 

Advertisement

'2030 तक ये सभी झुग्गियां तोड़ देंगे'

200 साल भी इस रेट पर है कि अगर पांच-पांच साल में 1700-1700 मकान बनेंगे तब. ये जो झुग्गियों में जा-जाकर कह रहे हैं कि पक्के मकान देंगे तो इस हिसाब से 2030 के चुनाव से पहले 1700 मकान बनकर तैयार होंगे. और जिस तरह से ये झुग्गियां उजाड़ रहे हैं तो शायद इनकी जरूरत भी नहीं पड़ेगी. पिछले पांच साल के अंदर इन लोगों ने झुग्गियां तोड़-तोड़कर 2 लाख 78 हजार से अधिक लोगों को बेघर कर दिया. प्रधानमंत्री जी वादा करके गए थे मक्के मकान देने का, लेकिन धोखा दिया गया. मैं लिखकर दे रहा हूं कि अगर इन लोगों को वोट दिया तो 2030 तक सारी झुग्गियां तोड़ देंगे और एक भी पक्का मकान नहीं देंगे. कालकाजी में जो मकान इन्होंने दिए हैं, वहां नरक से भी बदतर व्यवस्था है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement