
दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी जीतेगी.
न्यूज एजेंसी IANS के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "दिल्ली का बहुत अहम चुनाव है. मैं समझता हूं शायद वहां केजरीवाल जीत जाएंगे. कांग्रेस भी मैदान में है और चुनाव लड़ेगी. अच्छा होता अगर AAP और कांग्रेस का गठबंधन होता. लेकिन शायद वो होते नहीं दिख रहा है. तो अभी यहां (महाराष्ट्र) बैठकर दिल्ली में क्या हो रहा है, इसके बारे में ज्यादा कहना मुश्किल होगा."
दो बार से चुनाव जीतती आ रही है AAP
बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए जोर लगा रही है, जबकि भाजपा ने बाजी पलटने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस भी लड़ाई में है, जो अकेले चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी.
बीजेपी को 2015 में 3 और 2020 में 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था, जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी. बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके अलावा राजधानी में बीजेपी भी पूरे दम से मैदान में है.
एक ही चरण में होगा मतदान
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित होंगे. इस बार दिल्ली में 1,55,24,858 (1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858) मतदाता वोट डालने के योग्य हैं. इनमें 83.49 लाख पुरुष मतदाता और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं. चुनाव के लिए कुल 13033 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.