
दिल्ली चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुस्तफाबाद से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के समर्थन में जनसभा की. यहां उन्होंने जमकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने वाली है. मुस्तफाबाद वालों, आलस मत करना वरना जो दंगों के लिए जिम्मेदार हैं, वो जीत कर आएंगे.
अमित शाह ने कहा कि समय आ गया है ईमानदारों को बाहर फेंकने का. कमल के निशान का बटन इस तरह दबाना है ताकि शीश महल के शीशे टूट जाएं. मनीष सिसोदिया सीट बदल कर भाग गए हैं. दिल्ली में 3G सरकार चल रही है. 3G का मतलब है- घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और घपले करने वाली सरकार.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल हो गए. अब समय आ गया है, दिल्ली को इस AAP-दा से मुक्त करने का. अब समय आ गया है, दिल्ली को शराब माफियाओं से मुक्त करने का, अब समय आ गया है, घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का, अब समय आ गया है, कट्टर बेईमानों को दिल्ली से हटाने का.
शाह ने कहा कि यमुना में कोई जहर नहीं मिला है, हम भी वही पानी पी रहे हैं. उन्होंने (केजरीवाल) कहा था, हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाउंगा. लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ. दिल्लीवालों के पैसों से करोड़ों का अपना घर बनाने वाले केजरीवाल बड़े भोले बनकर कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे. इन्होंने तो करोड़ों का बंगला भी बनाया और हजारों करोड़ का घोटाला भी किया.
गृह मंत्री ने कहा कि आज मोदी जी ने इस बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया है. बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं. साथ ही मध्यम वर्ग को ₹12 लाख तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया है. Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना है और आपको मुफ्त इलाज मिलेगा. केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया है, बारिश में दिल्ली गंदे पानी के झील में परिवर्तित हो जाती है. दिल्ली में गटर के पानी से बीमारियां फैल रही हैं. मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि एक बार मोदी जी को मौका दीजिए, पांच साल में दिल्ली को हम दुनिया की सबसे अच्छी राजधानी बनाने का काम करेंगे.