Advertisement

दिल्ली चुनाव: आतिशी ने कालकाजी में हिंसा, पैसे और शराब बांटने का लगाया आरोप, रिटर्निंग ऑफिसर से की इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में आतिशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, मुझे पता चला है कि शिविर क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में पैसे और शराब बांटी जा रही है. सीएम ने कालकाजी क्षेत्र में सुरक्षा तैनाती बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र में 24 से 7 गश्त लगाने की मांग की है. 

आतिशी. आतिशी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे हैं. उन्होंने दावा किया है कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के कैंप क्षेत्रों के अंदर पैसे और शराब बांटी जा रही है. इस संबंध में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है.

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में आतिशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा तैनाती बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र में 24 से 7 गश्त लगाने की मांग की है. 

Advertisement

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, मुझे पता चला है कि शिविर क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में पैसे और शराब बांटी जा रही है. विशेष रूप से नेहरू शिविर, नवजीवन शिविर, ट्रांजिट कैंप, ए एंड बी, पॉकेट ए 14 और कालकाजी में पैसे-शराब बांटी जा रही है. आतिशी ने आरोप लगाया कि पैसे और शराब के वितरण के साथ हिंसा की घटनाएं हुई हैं.

'असामाजिक तत्वों ने किया हमला'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि 27 जनवरी को देर रात 11.30 बजे नेहरू शिविर के निवासी रोहित को इलाके के जाने-माने असामाजिक तत्वों उठा लिया. उन लोगों ने रोहित को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई और पीटा. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग अपने साथ बंदूकें और कुल्हाड़ी ले जा रहे हैं. बाद में इन लोगों को इलाके के दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जय भगवान के साथ घूमते हुए भी देखा गया. उन्होंने कहा कि एमएलसी की रिपोर्ट संलग्न की जा रही है.

Advertisement

एक अन्य घटना में 28 जनवरी की सुबह आतिशी ने कहा कि नवजीवन शिविर के निवासी अभिषेक और उनकी चाची पर लोहे की छड़ों से हमला किया गया. अभिषेक को हनुमान पार्क में बने एक कमरे में ले जाया गया और बेरहमी से पीटा गया.

आप नेता ने जोर देकर कहा कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के झुग्गी बस्तियों में अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि मतदाता आगामी विधानसभा चुनावों में बिना डर के अपना वोट डाल सकें.  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इन जेजे क्लस्टर्स में अर्धसैनिक बलों द्वारा 24-सात गश्त करने को कहा है ताकि मतदाताओं में विश्वास सुनिश्चित किया जा सके.

आतिशी ने पत्र में आगे कहा, हम एक बार फिर आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द जरूरी निर्देश जारी करें. पत्र में दक्षिण पूर्व के पुलिस उपायुक्त सरिता विहार और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कश्मीरी गेट को भी शामिल किया गया है.

5 फरवरी को होगी वोटिंग

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख पास आते ही राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी लड़ाई तेज हो गई है, तीनों दलों-आप, भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर हमलावर हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में बड़ा झटका लगा है और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई है. इसके इतर 2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में वापसी की थी, जबकि भाजपा आठ सीटें जीती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement