Advertisement

दिल्ली चुनाव में भी 'बंटोगे तो कटोगे' नारे की एंट्री, सीएम योगी की रैली में दिखा पोस्टर

पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है... जब हम एकजुट, और धर्मनिष्ठ रहेंगे... बंटेंगे तो कटेंगे.' और उसके बाद से तो ये नारा जैसे वायरल ही हो गया. इसके बाद ये नारा हरियाणा चुनाव और महाराष्ट्र चुनाव में खूब गूंजा था. इसी दौरान पीएम मोदी ने भी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया था.

सीएम योगी ने करोल बाग में बीजेपी उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित किया सीएम योगी ने करोल बाग में बीजेपी उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित किया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जगह-जगह रैली की. उन्होंने पहले किराड़ी में लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की तो वहीं इसके बाद वह करोल बाग सीट पर पार्टी के उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. यहां सीएम योगी की रैली में पोस्टरों ने लोगों का ध्यान खींचा.

Advertisement

दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी के प्रसिद्ध नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की एंट्री हो गई है. सीएम योगी के मंच पर भी इसी तरह का पोस्टर देखने को मिला. 

करोग बाग की जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में प्रयागराज की धरती पर 45 करोड़ श्रद्धालु पुण्य के भागी बनेंगे. बीजेपी के डबल इंजन सरकार आस्था को सम्मान दे रही है. ये केवल बीजेपी ही कर सकती है. पांच हजार वर्ष का इतिहास है दिल्ली का. ये दिल्ली इंद्रप्रस्थ के रूप में जानी जाती थी. दिल्ली के कार्य आज से 10 वर्षों पहले तक मॉडल के रूप में देखी जाती थी. ये दिल्ली अपने वैभव के लिए जानी जाती थी. लेकिन आज मुझे जब दिल्ली के चुनाव प्रचार के लिए जाना पड़ रहा था तो पता ही नहीं लग रहा था कि ये सड़क है या गड्ढा. सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों की ये स्थिति. कूड़े से सड़कें पटी हुई हैं. गंदगी के बड़े-बड़े पहाड़ दिखाई दे रहे हैं. सीवर सड़कों पर बह रहा है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये दुर्गती करने का सबसे बड़ा अपराधी अरविंद केजरीवाल हैं. यहां झूठ बोलने की एटीएम है. एक से एक झूठ को बड़ी होशियारी के साथ गढ़ने वाला व्यक्ति है. पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को नर्क बना दिया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के कारनामों का पाप आज यूपी के मथुरा-वृंदावन जैसी पावननगरी के लोगों को भुगतना पड़ रहा है जब यमुना जी का पानी दिल्ली में एक नाले में तब्दील हो जाता है. 

पिछले साल खूब चर्चा का विषय बना था नारा

बता दें कि पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है... जब हम एकजुट, और धर्मनिष्ठ रहेंगे... बंटेंगे तो कटेंगे.' और उसके बाद से तो ये नारा जैसे वायरल ही हो गया. इसके बाद ये नारा हरियाणा चुनाव और महाराष्ट्र चुनाव में खूब गूंजा था. इसी दौरान पीएम मोदी ने भी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया था.

'नारा इतिहास की गलतियों से सीखने के लिए है'

एक हैं तो नेक हैं, बंटेंगे तो कटेंगे नारे से हिंदू ध्रुवीकरण की कोशिश के सवाल पर आजतक से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि ये हिंदू ध्रुवीकरण नहीं, हिंदू ध्रुवीकरण कोई बात ही नहीं है. ये तो भारत के इतिहास के बारे में है. उन्होंने कहा कि लोगों को स्मरण कराने का एक अवसर था कि इतिहास उठाकर देखो. इतिहास को उठाकर एक बार आप झांकेंगे, तब इस बात को देखेंगे कि बंटे थे तो कटे थे. अगर आप इतिहास की उस गलती से सबक सीखेंगे तो फिर कभी भी ऐसी नौबत नहीं आएगी कि कोई गुलामी की बेड़ियों के साथ हमें जकड़ पाएगा. ये नारा उन्हीं सब मुद्दों को लेकर के था. 

Advertisement

AAP ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया: योगी आदित्यनाथ

किराड़ी इलाके में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना को "गंदे नाले" में बदलने का "पाप" किया है. उन्होंने कहा, "कल मैंने अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में संगम में पवित्र डुबकी लगाई, जहां महाकुंभ चल रहा है. मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में यमुना में स्नान कर सकते हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या उनमें कोई नैतिक साहस है." 

यूपी के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की खराब स्थिति, अस्वच्छता, पेयजल की समस्या और सीवर ओवरफ्लो का आरोप लगाते हुए आप की भी आलोचना की. योगी ने आगे दावा किया कि यूपी के नोएडा-गाजियाबाद की सड़कें दिल्ली से कहीं बेहतर हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि आप सरकार उपभोक्ताओं से तीन गुना अधिक बिजली दरें वसूल रही है, लेकिन वे चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में असमर्थ हैं. 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने देखा होगा कि 2020 में दिल्ली में किस तरह से दंगे किए गए और इस पूरी साजिश में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और उनके विधायकों की संलिप्तता सामने आई. वे लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जो व्यक्ति अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दे सकता है, वह जनता को भी धोखा देने में माहिर होगा. वे देश के साथ-साथ लोगों को भी धोखा दे रहे हैं..."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement