Advertisement

Delhi Elections: केजरीवाल के खिलाफ राहुल का रोड शो, प्रियंका को भी उतारने की तैयारी... कांग्रेस ने बनाया खास प्लान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है. दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार इस समय लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की डिमांड सबसे ज्यादा कर रहे हैं. हाल ही में वायनाड लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी प्रियंका गांधी वाड्रा के भी चुनाव प्रचार में उतरने की संभावना है.

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो) लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं. इस बार मुख्य आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की वापसी की चर्चा हर ओर है. पिछली बार साल 2020 में 5% से भी कम वोट लाने वाली कांग्रेस इस बार कितना वोट ला पाएगी? इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी? यह भविष्य में तय होगा. 2015 और 2020 में कांग्रेस दिल्ली में खाता नहीं खोल पाई थी, इसीलिए कांग्रेस इस बार देश की राजधानी में अपने सर्वाइवल की लड़ाई लड़ रही है. अब जबकि सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों का चेहरा साफ हो गया है, ऐसे में कांग्रेस के कैंपेन और उसके चुनाव प्रचार पर सबकी नजर है.

Advertisement

राहुल प्रियंका के लगभग एक दर्जन कार्यक्रम

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस समय उम्मीदवारों की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की डिमांड सबसे ज्यादा है. हाल ही में वायनाड लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी प्रियंका गांधी वाड्रा के भी चुनाव प्रचार में उतरने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस और उम्मीदवारों की तरफ से राहुल और प्रियंका की रैली और रोड शो को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन दोनों नेताओं की पूरी दिल्ली में लगभग एक दर्जन कार्यक्रम करवाने की तैयारी है, जिसमें सभाएं और रोड शो शामिल हैं.

केजरीवाल के खिलाफ रोड शो कर सकते हैं राहुल

सबकी नजर इन दिनों नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र पर है. ये सीट काफी हाई प्रोफाइल बन गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हैं. रोचक बात यह है कि कांग्रेस ने पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को यहां मैदान में उतारा है. संदीप दीक्षित पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. शीला 2013 से पहले लगातार तीन बार इसी नई दिल्ली सीट से विधायक रहीं. इन दिनों नई दिल्ली विधानसभा सीट पर राहुल गांधी का रोड शो करवाए जाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल, रूट को तय किया जा रहा है.

Advertisement

कांग्रेस की है दोहरी स्ट्रेटजी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले हफ्ते सीलमपुर में पहली रैली कर चुके हैं. मुस्लिम बहुल उस इलाके में राहुल गांधी बीजेपी पर तो बरसे ही थे, साथ ही आम आदमी पार्टी और खासतौर पर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी कई सवाल उठाए थे. अब ऐसी कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी आने वाले हफ्ते से ऐसे इलाकों में प्रचार करने पहुंचें, जहां पार्टी को अपने रिवाइवल की उम्मीद सबसे ज्यादा है. इस बीच, उम्मीदवारों को साफ तौर पर कहा गया है कि वे घर-घर जाकर जनसंपर्क करें. खासतौर पर उम्मीदवारों को हिदायत दी गई है कि कांग्रेस ने जिन पांच वादों को लोगों के सामने रखा है, उसे हैंड बिल और पोस्टरों के जरिए घर-घर पहुंचाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement