Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, 77 करोड़ की ड्रग्स, 10 करोड़ से अधिक कैश जब्त

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 7 जनवरी को हुआ था, चुनाव की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई . जिसके बाद पुलिस- प्रशासन तमाम गतिविधियों पर बारीक नजर रख रहा है और इसका पालन नहीं करने वालों को गिरफ्तार कर रहा है.

दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहा है और यहां आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है.  पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में शराब, हथियार, कैश और ड्रग्स जब्त किया है. साथ ही आचार संहिता का पालन नहीं करने पर पुलिस ने अभी तक 1092 मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस दौरान एक लाख लीटर से अधिक शराब जब्त किया है.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 7 जनवरी को हुआ था, चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया. जिसके बाद पुलिस- प्रशासन तमाम गतिविधियों पर बारीक नजर रख रहा है और इसका पालन नहीं करने वालों को गिरफ्तार कर रहा है. पुलिस ने इस दौरान शराब, कैश, ड्रग्स और हथियार बरामद किया है.

पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है

दिल्ली पुलिस चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए हर संभव कोशिश कर रही है. पुलिस ने जांच के दौरान बिना लाइसेंस वाले 475 हथियार और 534 कारतूस जब्त किया है. वहीं पुलिस ने 1,14,211.87 लीटर शराब के साथ 1404 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 77.9 करोड़ से अधिक रुपये का ड्रग्स पकड़ा है, जबकि 177 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11,60,31,697 रुपये भी जब्त किया है.

Advertisement

आचार संहिता चुनाव आयोग (ईसी) के द्वारा जारी की गई दिशानिर्देशों का सेट है, जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के आचरण को नियंत्रित करता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement