
दिल्ली चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कुछ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी और हर्ष मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नए सदस्यों को बीजेपी ज्वाइन करवाई. AAP के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, दो बार की काउंसलर रेखा रानी, सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी और पूर्व काउंसलर शिल्पा कौर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.
बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "केजरीवाल ने पिछले 10 साल में अपने कामों पर एक भी शब्द नहीं बोला है. केजरीवाल ने एमसीडी के बजट को बर्बाद कर दिया है. कोई वर्क कल्चर नहीं है, इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है. "
बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने स्थायी समिति का गठन नहीं किया है, जिससे एमसीडी के विकास कार्य रुके हुए हैं. मैं नए सदस्यों का बीजेपी में स्वागत करता हूं.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "हम विजेंद्र चौधरी, रेखा रानी, शिल्पा कौर, अतुल जैन का बीजेपी में स्वागत करते हैं. कमलजीत सेहरावत के क्षेत्र से कई पार्षद हमारे साथ आए हैं. इस मौके पर कई नेता यहां आए हैं, हम आप सभी का स्वागत करते हैं."
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पार्टी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करते हुए कहा, "हम इनकी तरह बहाने नहीं करेंगे. केंद्र में भी मोदी सरकार है और दिल्ली में भी मोदी सरकार होगी, हम बेहतर दिल्ली बनाएंगे."
उन्होंने कोविड काल में शराब व्यापारियों को लाभ पहुंचाने, अपने घर का निर्माण कर शीश महल घोटाला करने का आरोप लगाया और सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए.
यह भी पढ़ें: 'धोबी समाज के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड', दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान
AAP पर अनुराग ठाकुर का तंज
अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का वादा करते हुए कहा कि हम सत्ता में आए तो घोटालों की जांच के लिए SIT बनाएंगे. जो दिल्ली कभी घाटे में नहीं रहा, वह पहली बार राजस्व घाटे में होगा और ऐसा आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और आतिशी के कारण होगा. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में आईटीआई से मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज तक, केंद्र सरकार की ओर से कराए गए कार्य गिनाए और कहा कि हमने साइंस और स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया है. दुनिया में हमारा देश कहीं नहीं था, अब तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है.