Advertisement

Delhi Polls: मकर संक्रांति पर रिठाला पहुंचे राहुल गांधी, पूर्वांच​ली लोगों के साथ खाया दही-चूड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिठाला में दही-चिवड़ा भोज के दौरान दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मुद्दों पर बात की. इस इलाके में पूर्वांचली बड़ी संख्या में रहते हैं. रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी पूर्वांचल से आते हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रिठाला में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और दही-चिवड़ा खाया. (Screenshot) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रिठाला में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और दही-चिवड़ा खाया. (Screenshot)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोगों के बीच मकर संक्रांति मनाई. वह मंगलवार दोपहर दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और यहां संक्रांति भोज में शामिल हुए. उन्होंने यहां महिलाओं और बच्चों के साथ दही-चूड़ा की थाली का लुत्फ उठाया और पूर्वांचली लोगों के साथ बातचीत की. राहुल ने 13 जनवरी को सीलमपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत की.

Advertisement

रिठाला में बीजेपी ने कुलवंत राणा, आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर गोयल और कांग्रेस ने सुशांत मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि दल्ली में पूर्वांचली वोटरों की संख्या 22 फीसदी के करीब है, जो 70 में से 27 विधानसभा सीटों पर काफी प्रभावशाली हैं. इसीलिए सभी दलों की नजर पूर्वांचली वोट बैंक पर है. AAP, बीजेपी और कांग्रेस पूर्वांचली मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.

यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं', दिल्ली चुनाव की अपनी पहली रैली में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिठाला में दही-चूड़ा भोज के दौरान दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मुद्दों पर बात की. इस इलाके में पूर्वांचली बड़ी संख्या में रहते हैं. रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी पूर्वांचल से आते हैं. इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए उससे कांग्रेस, बीजेपी और केजरीवाल के लिए क्‍या बदल जाएगा?

राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी पर दिल्ली और देश के लोगों झूठे वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि दिल्ली को साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे. जैसे पीएम मोदी झूठे वादे करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल भी करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement