Advertisement

Delhi Results: केजरीवाल और सिसोदिया की हार के बीच दिल्ली में जीते आप के ये 3 मंत्री

दिल्ली की शिक्षा मंत्री और AAP नेता आतिशी अपनी सीट कालकाजी से जीत की ओर बढ़ रही हैं. हालांकि, ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के प्रमुख नेता सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने 3,188 वोटों से हरा दिया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी सीटों से चुनाव हार गए हैं. वहीं, पार्टी के तीन मंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. AAP सरकार में मंत्री रहे गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने अपनी सीटों से जीत दर्ज की है. गोपाल राय ने बाबरपुर से 18,994 वोटों से, मुकेश अहलावत ने सुल्तानपुर माजरा से 17,126 वोटों से और इमरान हुसैन ने बल्लीमारान से 29,823 वोटों से जीत हासिल की.

Advertisement

दिल्ली की शिक्षा मंत्री और AAP नेता आतिशी अपनी सीट कालकाजी से जीत की ओर बढ़ रही हैं. हालांकि, ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के प्रमुख नेता सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने 3,188 वोटों से हरा दिया.

केजरीवाल ने हार स्वीकार की
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपनी जीत का दावा कर दिया है. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह से हार गए हैं.

चुनाव आयोग ने अभी नई दिल्ली और जंगपुरा सीटों के आधिकारिक नतीजे घोषित नहीं किए हैं, लेकिन रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 70 में से 48 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि AAP को 22 सीटों पर बढ़त मिली है.

Advertisement

कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला
कांग्रेस के लिए यह चुनाव भी निराशाजनक साबित हुआ है, और पार्टी लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनावों में खाता खोलने में नाकाम रही है. 26 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है.

उधर, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है. बीजेपी को इस जीत पर बधाई. हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे. केजरीवाल ने वीडियो मैसेज में कहा कि आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं. जनता का जो भी फैसला है, हमें उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जनता का फैसला सिर-माथे पर. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement