Advertisement

दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार के पास 259 करोड़ रुपये, जानें किसके पास, कितनी संपत्ति

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ADR की रिपोर्ट आ गई है, दिल्ली की शकूर बस्ती से चुनाव लड़ रहे करनैल सिंह के पास सबसे ज्यादा 259.67 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है. वहीं राजौरी गार्डन से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248.85 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है.

 दिल्ली चुनाव लड़ रहे बीजेपी के करनैल सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. दिल्ली चुनाव लड़ रहे बीजेपी के करनैल सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल यानी बुधवार को होगा. जिसके लिए 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट आई है, जिससे ये पता चलता कि बीजेपी के करनैल सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. दिल्ली की शकूर बस्ती से चुनाव लड़ रहे करनैल सिंह के पास 259.67 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है.

Advertisement

ADR की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजौरी गार्डन से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248.85 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है. वहीं कृष्णा नगर से कांग्रेस के गुरचरण सिंह 130.90 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. भाजपा के नई दिल्ली से उम्मीदवार परवेश साहिब सिंह 115.63 करोड़ रुपये और आप की राजौरी गार्डन से उम्मीदवार ए. धनवती चंदेला के पास 100.90 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

'बीजेपी उम्मीदवारों के पास है अधिक संपत्ति'

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि बीजेपी उम्मीदवारों के पास सबसे अधिक औसत संपत्ति है, जो 22.90 करोड़ रुपये है, उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के पास औसतन 14.41 करोड़ रुपये और AAP प्रत्याशियों के पास औसतन 11.70 करोड़ रुपये है. विधानसभा चुनाव में तीन प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है. इनमें राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी की शबाना जो सीलमपुर से चुनाव लड़ रही हैं, मोहिंदर सिंह मटियाला से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, और योगेश कुमार मटियाला से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement
बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा

इन प्रत्याशियों के पास है सबसे कम संपत्ति

रिपोर्ट में सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों (शून्य संपत्ति वाले लोगों को छोड़कर) का भी उल्लेख किया गया है. अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार अशोक कुमार की संपत्ति मात्र 6,586 रुपये है, वहीं नई दिल्ली से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता की संपत्ति 9,500 रुपये और बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी के खिलखिलाकर की कुल संपत्ति 10,000 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement