
भारतीय जनता पार्टी (BJP) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी की इस लिस्ट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी के सीएम सैनी को लाडवा से चुनाव लड़ाने पर जननायक जनता पार्टी (JJP) सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने सवाल उठाया है. चौटाला ने सीएम नायब सैनी को कटी पतंग बताया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी का सीएम को करनाल से चुनाव ना लड़ाकर लाडवा से उतारना यह दिखाता है कि मुख्यमंत्री कटी पतंग हैं.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च 2024 में जब राज्य में सीएम फेस बदला गया, तब करनाल से तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विधायक थे. उन्होंने इस्तीफा दिया तो पार्टी ने सैनी को इस सीट से जून में उपचुनाव लड़ाया था. अब तीन महीने बाद सैनी नई सीट से चुनावी मैदान में दिखेंगे. हालांकि, ये इलाका सैनी के लिए नया नहीं है. वे मुख्यमंत्री बनने से पहले कुरुक्षेत्र से सांसद थे. लाडवा सीट भी कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में आती है.
2014 में पहली बार बनी बीजेपी सरकार
हरियाणा विधानसभा के लिए 2014 में हुए चुनावों में पहली बार बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. तब आईएनएलडी 19 सीटें जीतकर दूसरे और कांग्रेस 15 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी. 2019 में फिर से हरियाणा चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी और बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. कांग्रेस का कारवां 31 सीटों पर रुक गया और नई-नवेली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10 सीटों पर जीत मिली. चौटाला परिवार की पार्टी आईएनएलडी एक सीट ही जीत सकी थी.
इन 40 उम्मिदवार बदले, कई टिकट कटे
90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने पर जोर लगा रही है. बुधवार को पार्टी ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. करनाल से इस बार जगमोहन आनंद को टिकट दिया गया है. संगठन ने 40 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. सूची में आठ मंत्रियों, 9 विधायकों और पांच पूर्व मंत्रियों के नाम हैं. जबकि तीन मंत्रियों, पांच विधायकों और चार पूर्व मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं. जिन मंत्रियों के टिकट कटे हैं, उनमें रणजीत सिंह चौटाला का भी नाम है.