Advertisement

‘झूठे और भ्रामक’ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर झारखंड BJP के खिलाफ FIR, पुलिस ने X को लिखा पत्र

कांग्रेस ने रविवार को चुनाव आयोग को एक शिकायत सौंपी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि झारखंड यूनिट के बीजेपी के ऑफिशियल हैंडल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पब्लिश किया है, जो “आदर्श आचार संहिता” और अन्य चुनाव कानूनों का घोर उल्लंघन है.

झारखंड चुनाव झारखंड चुनाव
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां जोरों से प्रचार कर रही हैं. वहीं, कुछ विवाद भी सामने आ रहे हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने सोमवार को झारखंड बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठे और भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. रांची पुलिस ने सोशल मीडिया साइट X को संबंधित पोस्ट हटाने के लिए पत्र लिखा है. 

Advertisement

कांग्रेस ने रविवार को चुनाव आयोग को एक शिकायत सौंपी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि झारखंड यूनिट के बीजेपी के ऑफिशियल हैंडल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पब्लिश किया है, जो “आदर्श आचार संहिता” और अन्य चुनाव कानूनों का घोर उल्लंघन है.

'झूठे आरोप लगाने के दावे'

कांग्रेस सांसद और पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को लिखा, "9 नवंबर को झारखंड बीजेपी पेज द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के जरिए “जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं पर झूठे आरोप और बयान लगाए जा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: अमित शाह, योगी, मोहन यादव, मिथुन की रैलियां... झारखंड के लिए आज BJP का हाई वोल्टेज अभियान

MCC गाइडलाइन्स और मौजूदा कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन रांची में 10 नवंबर को FIR नंबर 176/24 दर्ज की गई है. इसके अलावा, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन रांची ने अपने पत्र के जरिए आईटी अधिनियम की धारा 69 (ए) के तहत आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लिखा.

Advertisement

बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement