Advertisement

'रानिया सीट हमें दे दो... बिना AAP के समर्थन के नहीं बन सकती नई सरकार,' हरियाणा में बोले अरविंद केजरीवाल

Haryana Chunav 2024: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना था कि मैंने इस्तीफा दे दिया और दिल्ली के मतदाताओं से कहा कि मैं सीएम कार्यालय में तभी लौटूंगा, जब वे मुझे सत्ता में वापस लाएंगे. उन्होंने खुद को हरियाणा का बेटे बताया और कहा, आपके बेटे ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है.
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां रोड शो और जनसभाएं शुरू कर दी हैं. मंगलवार को केजरीवाल हरियाणा के सिरसा जिले के रानिया क्षेत्र में पहुंचे और पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया. केजरीवाल ने कहा, हरियाणा की अगली सरकार AAP के समर्थन के बिना नहीं बन सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने मुझसे इस्तीफा (दिल्ली CM पद) नहीं मांगा. मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं.

Advertisement

केजरीवाल का कहना था कि मैंने इस्तीफा दे दिया और दिल्ली के मतदाताओं से कहा कि मैं सीएम कार्यालय में तभी लौटूंगा, जब वे मुझे सत्ता में वापस लाएंगे. उन्होंने खुद को हरियाणा का बेटे बताया और कहा, आपके बेटे ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई है. यह सीट (रानिया) हमें दे दो. 

रानिया सीट पर कड़ी लड़ाई

रानिया सीट पर कड़ी लड़ाई है. यहां AAP के हरपिंदर सिंह उम्मीदवार हैं. इनेलो से अर्जुन चौटाला और रंजीत सिंह चौटाला निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. बीजेपी ने शीशपाल कंबोज पर दांव लगाया है. कांग्रेस से सर्वमित्र कंबोज प्रत्याशी हैं.  हरियाणा में इनेलो का बसपा से गठबंधन है. अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन रिश्ते में रंजीत चौटाला के पोते हैं.

2019 के चुनाव में चौधरी देवीलाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला यहां से जीते थे. बाद में उन्होंने बीजेपी को समर्थन दे दिया था. हालांकि, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की आशंका पर रंजीत चौटाला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. रंजीत, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने यमुनानगर से की चुनावी अभियान की शुरुआत

हरियाणा चुनाव में AAP ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन कुछ सीटों पर पार्टी का मुख्य फोकस है. इनमें रानिया भी शामिल है. इससे पहले केजरीवाल ने यमुनानगर के जगादरी से चुनाव अभियान की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने सिरसा के डबवाली में चुनावी प्रचार किया. जगादरी में केजरीवाल ने AAP प्रत्याशी आदर्श पाल के समर्थन में बड़ा रोड शो किया. केजरीवाल ने अपने जेल के अनुभव साझा किए और कहा कि उन्हें हरियाणा के खून ने टूटने नहीं दिया. उन्होंने जगादरी के मौजूदा विधायक कंवरपाल गुर्जर पर विकास ना करवाने का आरोप लगाया.

केजरीवाल ने परिवारवाद पर बोला हमला

केजरीवाल ने डबवाली से AAP उम्मीदवार कुलदीप गदराना के समर्थन में रोड शो किया. केजरीवाल ने दोहराया कि हरियाणा में नतीजे आएंगे तो आम आदमी पार्टी के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी. मुझे गर्व है मैं हरियाणा का छोरा हूं, ये (BJP) किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं. उन्होंने बिना नाम लिए परिवारवाद की राजनीति पर प्रहार किया. केजरीवाल ने कहा, डबवाली पर एक ही परिवार का कब्जा रहा है. अब इनसे आम आदमी पार्टी मुक्ति दिलाएगी. आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शानदार सरकारी स्कूल बनाए. शिक्षा माफिया का खात्मा किया. बिजली फ्री की है. अच्छी सड़कें और शानदार अस्पताल बनाए. ये मेरी ईमानदारी से डरते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement