Advertisement

गुजरात विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

गुजरात विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें से 4 सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी ने कांग्रेस के ही पूर्व विधायक को कैंडिडेट बनाया है.

कांग्रेस (फाइल फोटो) कांग्रेस (फाइल फोटो)
अतुल तिवारी
  • गांधीनगर,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. गुजरात लोकसभा की सभी 26 सीटों के साथ ही गुजरात विधानसभा की पांच सीट पर उपचुनाव के लिए 7 मई को एक साथ ही वोटिंग होनी है. इसके लिए 19 अप्रैल तक तमाम कैंडिडेट्स को नामांकन दाखिल करना है.

गुजरात की वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस ने वीजापुर से दिनेश पटेल, पोरबंदर से राजू ओडेदरा, माणावदर से हरी कंसागरा, खंभात से महेंद्र सिंह परमार और वाघोडिया से कनू गोहिल को कैंडिडेट बनाया है.

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों गुजरात विधानसभा की छह सीट से विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इन छह विधानसभा सीटों में वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात से कांग्रेस के विधायको ने इस्तीफा दिया था. वाघोडिया विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने इस्तीफा दिया था. ये सभी पूर्व विधायक अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और बीजेपी के सिंबल पर दोबारा उसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की संपत्ति कर दी दान... अब संन्यासी बनने जा रहे गुजरात के ये दंपती, बेटा और बेटी भी ले चुके दीक्षा

कांग्रेस के वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर और खंभात के कैंडिडेट को अपने ही चार पूर्व नेताओं को चुनावी मैदान में टक्कर देनी है. बीजेपी ने पोरबंदर सीट से अर्जुन मोढवाडिया, वीजापुर सीट से सी.जे. चावडा, माणावदर सीट से अरविंद लाड़ानी, खंभात सीट से चिराग पटेल और वाघोडिया सीट से धर्मेंद्र सिंह वाघेला को उम्मीदवार बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement