Advertisement

बीजेपी नेता अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा, कहा- मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठता के लिहाज से मैं सीएम बनने का दावा ठोकूंगा. अगर मैं सीएम बना तो हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दूंगा.

अनिल विज (File Photo) अनिल विज (File Photo)
कमलजीत संधू
  • अंबाला,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोक दिया है. अनिल विज ने अपनी वरिष्ठता व्यक्त करते हुए पार्टी से सीएम पद की मांग की. अनिल विज ने कहा कि मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. मैंने छह बार चुनाव लड़ा है. मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा. लेकिन लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावा करूंगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंसी लाल VS भजन लाल VS देवीलाल: हरियाणा चुनाव में दिलचस्प है इन 3 परिवारों की फैमिली फाइट!

अनिल बिज ने कहा कि मैं जहां-जहां गया हूं, सब मुझे कह रहे हैं कि आप सीनियर मोस्ट हो, ऐसे में आप CM क्यों नहीं बने? ऐसे में लोगों की मांग पर इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा. अगर सरकार बनती और पार्टी ने मुझे सीएम पद सौंपा तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दूंगा. 

हालांकि, विज ने कहा कि यह फैसला 'हाईकमान' के हाथ में है. उन्होंने कहा कि मुझे सीएम बनाना है या नहीं, यह हाईकमान के हाथ में है. आपको बता दें कि अनिल विज अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. मनोहर लाल खट्टर की सरकार के दौरान वे हरियाणा के गृह मंत्री थे और हाल ही में हुए फेरबदल में उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था, जिसमें नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: किसी के बेटे तो किसी की पत्नी को टिकट... जानें- हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की लिस्ट में परिवारवाद की कितनी झलक

इससे पहले विज ने मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें अपनी पार्टी में 'पराया' बना दिया है. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement