Advertisement

हरियाणा में AAP-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग डील आज शाम होगी फाइनल, राहुल गांधी से बातचीत संभव

आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच बातचीत जारी है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में 5 से 7 सीटें चाहती है. लेकिन AAP को कौन सी सीटें दी जाएंगी, इस पर अभी चर्चा हो रही है. 

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी संभावित रूप से यह चुनाव मिलकर लड़ने जा हैं. लेकिन अभी तक दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है. अब खबर है कि आज शाम तक इस पर सहमति बन सकती है.

आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच बातचीत जारी है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में 5 से 7 सीटें चाहती है. लेकिन AAP को कौन सी सीटें दी जाएंगी, इस पर अभी चर्चा हो रही है. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आज शाम तक सहमति बन सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी AAP को शहरी क्षेत्र की सीटें देना चाहती है.

दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर गुरुवार रात को राघव चड्ढा ने दीपक बाबरिया से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक, इस गठबंधन को लेकर राहुल गांधी से बातचीत संभव है.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग

हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. यहां एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले यहां 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी थी. लेकिन बिश्नोई समाज के सदियों पुराने त्योहार आसोज अमावस्या के चलते तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके नतीजे 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर चुनाव के साथ ही घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. बाद में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी. हालांकि, इसी साल मार्च में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था. फिलहाल हरियाणा में एनडीए के पास 43 और इंडिया ब्लॉक के पास 42 सीटें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement