Advertisement

'भाजपा की तो लहर चल रही है, मैं कैसे मान लूं एग्जिट पोल?', बोले बीजेपी नेता अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर बीजेपी की लहर है. यहां कांग्रेस पूरी तरह से गुटों में बंटी हुई है. हालांकि विज ने ये भी कहा कि अभी अंदाजा लगाना ठीक नहीं है, हमें 8 अक्टूबर का इंतजार करना चाहिए. हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी.

बीजेपी नेता अनिल विज (फाइल फोटो) बीजेपी नेता अनिल विज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, अब 8 अक्टूबर का इंतजार है, क्योंकि इसी दिन मतगणना होगी. इससे पहले सी-वोटर का Exit Poll सामने आ गया है. इसमें कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिलने का अनुमान है. इसी बीच बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तो लहर चल रही है, मैं एग्जिट पोल को कैसे मान लूं. उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट में बीजेपी की लहर चल रही है. 

Advertisement

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर बीजेपी की लहर है. क्योंकि सूबे में कांग्रेस पूरी तरह से कई गुटों पर बंट चुकी है. विज ने कहा कि हालांकि अभी इस बात का अंदाजा लगाना ठीक नहीं है, हमें 8 अक्टूबर का इंतजार करना चाहिए. हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी. 

बीजेपी नेता ने कहा कि जब 2014 में हरियाणा में चुनाव जीते, तब भी मैं सीनियर था, इससे पहले 2009 से 2014 तक मैं बीजेपी विधायक दल का नेता था. तत्कालीन हुड्डा सरकार के खिलाफ जितने भी केस दर्ज हुए, उन्हें लेकर मैंने ही आवाज उठाई थी. तब भी मैंने कुछ नहीं कहा. और जब अदला-बदली हुई (मार्च के महीने में मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया था), तब भी मैंने कुछ नहीं कहा. क्योंकि ये हाई कमान का फैसला होता है कि वह किसे सीएम बनाएगा.

Advertisement

अनिल विज ने ये भी कहा कि जब नायब सैनी को सीएम बनाया गया तो हरियाणा में एक चर्चा चली कि जब नायब सैनी को सीएम बनाया जा सकता है तो अनिल विज को क्यों नहीं बनाया जा सकता? तो हमारे ही लोगों ने कहा कि अनिल विज सीएम बनना ही नहीं चाहते, इसके बाद मैंने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है. पार्टी ने जब-जब मुझे ड्यूटी दी, मैंने उसे पूरा किया. मैंने पार्टी का हर आदेश माना है. मैंने ये कहा था कि मैं मांगूंगा नहीं, क्योंकि मैंने कभी कुछ नहीं मांगा है. 

अनिल विज ने कहा कि अगर पार्टी मुझसे कहेगी तो अपने दायित्व को जान की बाजी लगाकर निभाउंगा और हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement