Advertisement

देश की सबसे अमीर महिला, BJP के 2 पूर्व नेता... हरियाणा की सबसे हॉट सीट बनी हिसार विधानसभा, निर्दलीय उम्मीदवारों से किसे नुकसान?

हरियाणा की हिसार सीट से भारतीय जनता पार्टी से बागी हुए हिसार के मेयर गौतम सरदाना और बीजेपी छोड़कर आए तरुण जैन भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सांसद कुमारी सैलजा के नजदीकी रामनिवास राड़ा कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत अजमा रहे है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव
प्रवीण कुमार
  • हिसार,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

हरियाणा (Haryana) की हिसार विधानसभा सूबे की सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जा रही है. इसके पीछे की वजह, यहां से चुनाव लड़ने वाली देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हैं, जो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सियासी मैदान में उतरने को तैयार हैं. सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल फिलहाल कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं. हिसार सीट पर बीजेपी से हरियाणा सरकार में दो बार मंत्री बने डॉ कमल गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं, जो आरएसएस के करीबी माने जाते हैं. 

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी से बागी हुए हिसार के मेयर गौतम सरदाना और पार्टी छोड़कर आए तरुण जैन भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सांसद कुमारी सैलजा के नजदीकी रामनिवास राड़ा कांग्रेस से अपनी किस्मत आजमा रहे है. रामनिवास राड़ा पहले भी हिसार से एक बार चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अग्रवाल समाज से आने वाले संजय सातरोडिया को टिकट दिया है.

निर्दलीय उम्मीदवारों से बीजेपी को हो सकता नुकसान

हिसार सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सावित्री जिंदल, गौतम सरदाना और तरुण जैन तीनों के निर्दलीय चुनाव लड़ने से डॉ कमल गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सभी प्रत्याशियों ने अपनी कमर ली है और शहर में चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं. सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने कार्यालय खोल दिए हैं.

Advertisement

विधायक बनने पर किसको समर्थन देंगी सावित्री जिंदल?

बीजेपी नेता कमल गुप्ता, हिसार शहर में करोड़ो रुपए का विकास करने का दावा करते हैं. वहीं, सावित्री जिंदल, रामनिवास राड़ा, तरुण जैन, संजय सातरोडिया का कहना है कि हिसार में विकास नहीं हुआ है, जिसकी वजह से शहर की जनता परेशान है.

सावित्री जिदंल ने कहा, "हिसार की जनता मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के कहने पर चुनाव लड़ रही हूं. यह मेरा चुनाव नहीं है, हिसार की जनता का चुनाव है." उन्होंने आगे कहा कि मूलभूत सुविधाएं सीवर और सड़कें खराब हैं. बारिश आते ही सड़कों पर पानी भर जाता है. पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. 

सावित्री जिंदल से सवाल किया गया कि चुनाव जीतकर वो किस पार्टी को समर्थन देंगी, इस पर उन्होंने कहा कि जनता के कहने पर आगे सोच-समझ कर फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'हरियाणा चुनाव में हम किसी पार्टी का समर्थन या विरोध नहीं करेंगे', महापंचायत में किसानों ने लिया फैसला

'हिसार में खिलेगा कमल का फूल...'

हरियाणा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हम चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. अभियान के दौरान हिसार की जनता से मुझे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, हिसार में कमल का फूल खिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मेयर गौतम सरदाना को बीजेपी से टिकट नहीं मिला इसलिए पार्टी छोड़ दी. जितने प्रत्याशी मैदान में आए, वे अपने स्वार्थ की राजनीति से आए हैं, उनकी बीजेपी में कोई आस्था नहीं थी, सभी की टिकट पाने की चाहत थी.

Advertisement

'हरियाणा में कांग्रेस की लहर...'

हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा ने कमल गुप्ता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डॉ कमल गुप्ता ने जहाज उड़ाने की बात कही लेकिन आज तक जहाज नही उड़ी. हिसार का चुनाव कांग्रेस की तरफ है. उद्योगपति सावित्री जिंदल एक महीने में एक बार हिसार आती हैं, ये लोग विदेशों और दूसरे शहर में रहते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "सरदाना, जिंदल, कमल गुप्ता बीजेपी की ही टीम हैं. हरियाणा में कांग्रेस की लहर है, किसी का कोई मुकाबला नहीं है."

यह भी पढ़ें: 34 सीटें और 56 बागी... हरियाणा चुनाव में बढ़ी कांग्रेस की टेंशन, मान-मनौव्वल में जुटा पार्टी नेतृत्व

'हिसार की जनता का सम्मान नहीं किया'

हिसार के निर्दलीय प्रत्याशी गौतम सरदाना ने कहा कि कमल गुप्ता ने हिसार की जनता का सम्मान नहीं किया. बीजेपी ने डॉ कमल गुप्ता को गलत टिकट दिया. 

क्या है हिसार का जातीय समीकरण?

हिसार में 31 हजार पंजाबी, 24 हजार बनिया, 17 हजार सैनी, 16 हजार जाट और 11 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं. यहां पर बनिया, पंजाबी और सैनी सभी जातियों के मजबूत प्रत्याशियों के मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया है. ओपी जिदंल का निधन होने की वजह से हिसार उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनावी रण में उतरी सावित्री जिंदल ने 102331 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. हिसार सीट पर 17 बार हुए चुनावों में 14 बार वैश्य, 2 बार पंजाबी, एक बार सैनी जाति से विधायक रहे. हिसार विधानसभा सीट पर वैश्य मतदाताओं की तादाद अच्छी खासी है. अगर हिसार शहर में कुल वोटर्स की बात की जाए, तो यहां पर 87243 पुरुष और 777782 महिला वोटर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement