Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव: टिकट न मिलने पर राजेश जून ने छोड़ी कांग्रेस, बोले मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगे इलेक्शन

बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर राजेश जून ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वह 11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और चुनाव लड़ने के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है.

कांग्रेस. (सांकेतिक फोटो) कांग्रेस. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • बहादुरगढ़,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के एक दिन बाद कांग्रेस में बगावत के सुर फूट रहे हैं. बहादुरगढ़ से टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेता राजेश जून ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी है और निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है. 

कांग्रेस ने बहादुरगढ़ सीट से मौजूदा विधायक राजेंद्र सिंह जून को मैदान में उतारा है. राजेश ने झज्जर जिले की बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दावेदार थे. टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

राजेश ने बहादुरगढ़ में संवाददाताओं से कहा, मैं निर्दलीय के तौर पर चुनाव लडूंगा. उन्होंने  यह फैसला अपने समर्थकों से सलाह-मशविरा करने के बाद लिया, जिन्होंने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था.

11 सितंबर को करेंगे नामांकन

उन्होंने कहा कि वह 11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और चुनाव लड़ने के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा कि उनके साथ "धोखा" हुआ, क्योंकि उनकी उम्मीदवारी को नजरअंदाज कर दिया गया और दावा किया कि उनका "इस्तेमाल किया गया.

राजेश ने 2014 के विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2019 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने राजेंद्र जून के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था.

Advertisement

कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल और पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा है.

वर्तमान विधानसभा में पार्टी के 28 मौजूदा विधायकों में से कांग्रेस ने शुक्रवार को 27 को फिर से नामांकित किया, जबकि उसने अभी तक अपनी इसराना सीट की घोषणा नहीं की है, जहां से उसका एक विधायक है. 2019 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पास 31 विधायक थे, लेकिन बाद में पार्टी विधायक भव्य बिश्नोई भाजपा में शामिल हो गए और सत्तारूढ़ पार्टी से विधायक हैं. हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को होगा जबकि 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों के लिए मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement