Advertisement

Haryana Assembly Polls Schedule: हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को नतीजे

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की किस सीट के लिए कब मतदान होगा और कब नतीजे आएंगे?

Haryana Assembly Elections 2024 Haryana Assembly Elections 2024
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

Haryana Election Date 2024: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हरियाणा की 90 में 73 सीटें सामान्य और 17 सीटें आरक्षित हैं. हरियाणा में 27 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. 20 हजार 629 पोलिंग बूथ हैं. 150 मॉडल पोलिंग बूथ हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा का चुनाव दुनिया में हमारी लोकतांत्रिक ताकत का प्रमाण है.

पिछली बार एक ही चरण में हुई थी वोटिंग

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए पिछले चुनाव यानि 2019 के विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में वोट डाले गए थे. तब हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों के लिए 21 अक्टूबर 2019 को वोट डाले गए थे. चुनाव नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को हुआ था. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 68.20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.

Advertisement

2019 में किसी दल को नहीं मिला था बहुमत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल के रूप में उतरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 36.7 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी 40 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी. कांग्रेस को 28.2 फीसदी वोट शेयर के साथ 31, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 14.9 फीसदी वोट शेयर के साथ 10, हरियाणा लोकहित पार्टी को एक फीसदी से भी कम वोट शेयर के साथ एक सीट पर जीत मिली थी. 2019 के चुनाव में सात निर्दलीय भी विजयश्री हासिल कर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 सीटों का है. किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 3 तो हरियाणा में एक फेज में होंगे विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को नतीजे

चुनाव बाद हुआ था बीजेपी-जेजेपी गठबंधन

हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी और जेजेपी ने निर्दलीयों को साथ लेकर मनोहरलाल खट्टर की अगुवाई में सरकार बनाई थी. जेजेपी के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनाए गए थे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मनोहरलाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम बना दिया था. बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन भी तोड़ लिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Haryana State Profile: हरियाणा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान आज, जानिए कैसे रहे हैं पिछले नतीजे

हाल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी अलग-अलग लड़े. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों को पांच-पांच सीटों पर जीत मिली थी. गौरतलब है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटें जीतकर सूबे में क्लीन स्वीप किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement