Advertisement

Haryana Election Results: लालू यादव के दामाद चिरंजीव रेवाड़ी से हारे चुनाव, बीजेपी के लक्ष्मण यादव 28 हजार वोटों से जीते

Haryana Rewari Seat Results: लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव रेवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के लक्ष्मण यादव ने उन्हें 28 हजार वोटों से चुनाव में हराया है. चिरंजीव 2019 में केवल 1300 वोटों से चुुनाव जीते थे.

लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव रेवाड़ी से चुनाव हारे लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव रेवाड़ी से चुनाव हारे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

Haryana Chunav Results: हरियाणा की रेवाड़ी सीट पर लालू यादव के दामाद और कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने उन्हें 28 हजार वोटों से हराया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतीश यादव को 18,427 वोट मिले हैं और वो तीसरे नंबर पर रहे. 

- कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव 28 हजार वोटों से चुनाव हारे, बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई.

Advertisement

- चिरंजीव राव रेवाड़ी सीट पर 1908 वोटों से पिछड़ गए हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव आगे चल रहे हैं.

- रेवाड़ी सीट पर लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव रुझानों में आगे चल रहे हैं.

रेवाड़ी विधानसभा में कुल 2,53,892 मतदाता हैं, जिनमें 1,32,555 पुरूष और 1,21,337 महिलाएं हैं. इस सीट पर बीते 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें करीब 61 फीसदी लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. रेवाड़ी सीट से विधायक चिरंजीव राव ही थे.    

लालू यादव ने भी किया था प्रचार 

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने भी चिरंजीव राव के लिए वीडियो जारी कर जनता से वोट देने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे पूरा भरोसा है कि चिरंजीव राव जीतकर फिर से विधानसभा पहुंचेंगे और अहिरवाल क्षेत्र के लोगों को उनका हक दिलाएंगे. हरियाणा में बनने जा रही कांग्रेस पार्टी की सरकार में अपनी बड़ा भूमिका निभाएंगे.  

Advertisement

2019 में 1317 वोटों से हुई थी जीत 

2019 के विधानसभा चुनावों में चिरंजीव राव को जीत मिली थी. उन्हें कुल 43,870 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सुनील कुमार को 42,553 वोट मिले थे. चिरंजीव ने रेवाड़ी से महज 1317 वोटों से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल की कमला देवी को 664, बहुजन समाज पार्टी के प्रीतम जांगिड़ को 2449 वोट मिले थे.  

कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं अजय यादव 

चिरंजीव राव के पिता अजय सिंह यादव चार बार रेवाड़ी से विधायक चुने गए. उन्हें हरियाणा सरकार में महत्वपूर्ण विभाग दिए गए, जिनमें वित्त, रेवेन्यू, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, जेल, ऊर्जा, वन और समाज कल्याण विभाग शामिल हैं. इसके अलावा अजय सिंह यादव वर्तमान में कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के चेयरमैन हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement