Advertisement

मुलाकात और मंथन के बाद आखिर कांग्रेस से क्यों नहीं बनी बात? अब हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले लड़ेगी AAP

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर हरियाणा में AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "...हमने पहली लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी लिस्ट भी मिल जाएगी. ' पार्टी ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं जहां कांग्रेस अपने कैंडिडेट उतार चुकी है.

आम आदमी पार्टी का ऐलान-हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव आम आदमी पार्टी का ऐलान-हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं बन पाया है और इसी का नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. हरियाणा में 12 सितंबर तक तक नामांकन होना है और इसमें अभी तीन दिन बचे हैं.

अब सवाल है कि क्या आगे कांग्रेस औऱ आम आदमी पार्टी में गठबंधन की बातचीत हो पाएगी या फिर आज जो आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है उसे ही माना जाए कि बातचीत आगे होना मुश्किल है.

Advertisement

तो इसलिए नहीं बनी बात?

अहम बात यह है कि आम आदमी पार्टी की 20 कैंडिडेट वाली आज की पहली लिस्ट में 11 वो सीटें वह हैं, जहां कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है, यानि यहां कांग्रेस और AAP आमने-सामने है. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी डबल डिजिट यानि 10 या उससे ज्यादा सीटें चाह रही थीं लेकिन कांग्रेस 3 सीटें देने से ज्यादा तैयार नहीं थी. हरियाणा आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: कांग्रेस से गठबंधन पर नहीं बनी बात, AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची

सभी 90 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव- सुशील गुप्ता

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर हरियाणा में AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "...हमने पहली लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी लिस्ट भी मिल जाएगी. अब चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है. हमने ईमानदारी से (गठबंधन के लिए) इंतजार किया. हमारा हर विधानसभा में संगठन मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लड़ें. हमने अपना धैर्य दिखाया और उसके बाद हमने अपनी लिस्ट जारी की... हम INDIA ब्लॉक का हिस्सा थे. हम राष्ट्रीय स्तर पर INDIA ब्लॉक के हिस्सा हैं."

Advertisement

जहां कांग्रेस ने उतारे थे उम्मीदवार, वहां भी घोषित किए अपने कैंडिडेट

जिन 11 सीटों पर कांग्रेस पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, वहाँ पर भी AAP ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं इनमें उचाना कलां से पवन फौजी, मेहम से विकास नेहरा, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारायणगढ से गुरपाल सिंह, समालखा से बिट्टू पहलवान, दाबवली से कुलदीप गदराना, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत और महेन्द्रगढ से मनीष यादव को उतारा है. इन सभी सीटों पर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार दे चुकी है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: 'जो राम को लाए हैं...' गाने वाले कन्हैया मित्तल थामेंगे कांग्रेस का हाथ, बोले- मैंने BJP के लिए नहीं, योगी के लिए गाया था 

लोकसभा चुनाव में मिलकर लड़े थे AAP-Congress

 आपको बता दें कि ‘INDIA’ ब्लॉक में साझेदार AAP और कांग्रेस ने हालिया लोकसभा चुनाव हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में साथ मिलकर लड़ा था. हरियाणा में, आप को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट दी गई थी. पार्टी के प्रदेश प्रमुख सुशील गुप्ता ने कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के नवीन जिंदल से हार गए थे.

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस भी टिकट बंटवारे को लेकर अपने-अपने नेताओं के कड़े विरोध का सामना कर रही हैं. AAP ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस के कई अंसतुष्ट नेता हरियाणा में पार्टी (आप) में शामिल होने को तैयार हैं. हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है और राज्य में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement