Advertisement

Panchayat Aaj Tak 2024: 'कुमारी सैलजा दिल से कांग्रेसी, उन्हें मोहरा नहीं बना पाएगी BJP', पंचायत आजतक में बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

Panchayat Aaj Tak Haryana 2024: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने 'पंचायत आजतक' में शिरकत की. उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी पार्टी का पक्ष रखा और सवालों के जवाब दिए. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित ​होंगे. 

पंचायत आजतक में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत. (Photo: Aajtak) पंचायत आजतक में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' का मंच भी सज गया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 'पंचायत आजतक' में शिरकत की. दोनों ने अपनी अपनी पार्टियों का पक्ष रखा और तमाम सवालों के जवाब दिए. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित ​होंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या हरियाणा में व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के चलते अपने ही बड़े नेता कांग्रेस का काम खराब कर रहे हैं. जैसे कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा जाहिर की है और चुनाव भी लड़ना चाहती थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. वह हरियाणा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार से अब तक दूरी बनाती हुई दिखी हैं. क्या वह नाराज हैं?

Advertisement

बीजेपी का मोहरा कभी नहीं बनेंगी सैलजा: सुप्रिया श्रीनेत

इस सवाल के जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'देखिए राजनीति महत्वकांक्षाओं का दूसरा नाम है. कोई महत्वकांक्षा रखता है तो इसमें क्या बुराई है. कुमारी सैलजा बड़ी सशक्त नेता हैं. वह एक दो नहीं बल्कि चार-चार, पांच-पांच चुनाव जीतकर बैठी हैं. मैंने आजतक पर उनका पूरा इंटरव्यू सुना, जिसमें उन्होंने ऐसा करारा तमाचा मारा बीजेपी को, और कहा कि सैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है. जैसे उनके पिता कांग्रेस के झंडे में लिपटकर गए थे, वैसे ही सैलजा भी जाएंगी. इससे ज्यादा प्रतिबद्धता इंसान और क्या जता सकता है, अपनी किडनी थोड़ी न निकालकर दे देगा आजतक के मंच पर. कुमारी सैलजा को मोहरा बनाकर बीजेपी जो राजनीतिक करने की कोशिश कर रही थी, वह उनके जवाब से धड़ाम से​ गिर गया है.'

Advertisement

बीजेपी में सभी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं: सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप अपना घर संभालिए. उन्होंने कहा, 'आपके यहां अमित शाह मंच पर नायब सिंह सैनी का हाथ उठाकर कहते हैं कि यह हमारे सीएम कैंडिडेट हैं. उधर अनिल विज कहते हैं मैं सबसे सीनियर हूं, मैं कैंडिडेट हूं. राव इंद्रजीत कह रहे मैं मुख्यमंत्री कैंडिडेट हूं. इनके बड़े नेता रामविलास शर्मा कहते हैं कि पार्टी ने मेरा टिकट काटकर ब्राह्मणों का अपमान किया है. इनके प्रदेश अध्यक्ष को टिकट ही नहीं मिला. अगर भाजपा को लगता है कि चुनाव के कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बदलने, पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बदलने से उसकी नाकामियां खत्म हो जाएंगी तो वह किसी गलतफहमी में न रहे.'

बीजेपी के 10 सालों का जंगलराज नहीं भूलेगा हरियाणा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'भाजपा हरियाणा में आज किसी बैनर पर मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर नहीं लगाती. न ही उन्हें मंच पर जगह मिल रही है. लेकिन पिछले 10 वर्षों में जिस तरह हरियाणा में जंगलराज बीजेपी की सरकार ने कायम किया है, उसे यहां की जनता नहीं भूली है. आपने किसान, पहलवान और जवान को भी नहीं बख्शा, तो बीजेपी ने बख्शा किसको हरियाणा में. हरियाणा की बनता इन्हीं मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस में विश्वास रखकर भाजपा को हराएगी.'

Advertisement

सैनी इतने आश्वस्त थे तो करनाल छोड़ लाडवा क्यों गए

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के इस आरोप कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय 'पर्ची और खर्ची' से नियुक्तियां होती थीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फारसी क्या. यह नायब सिंह सैनी को सबसे बड़ा पहलवान बता रहे हैं, जिन्हें अपना ही निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर दूसरी सीट पर भागना पड़ा. इतने आश्वस्त थे तो करनाल छोड़कर, लाडवा क्यों चले गए? ये तो नायब सैनी के पहलवान होने का प्रूफ है. जहां तक विनेश की बात है, वह कांग्रेस में रहें या न रहें, मैं उनका हमेशा सम्मान और समर्थन करूंगी. क्योंकि उन्होंने देश का मान बढ़ाया है. बीजेपी को तो विनेश का नाम भी नहीं लेना चाहिए. जब उस बेटी ने अपने ऊपर या अपने साथियों के ऊपर हो रहे यौन शोषण का आरोप लगाया तो इस दुनिया ने देखा कि उस बेटी को भाजपा ने सड़कों पर रौंदा, उसे बूटों तले दबाया और  आरोपी के साथ खड़ी रही, उसे संरक्षण देने का काम किया. जब उस बेटी ने कांग्रेस का दामन थामा और चुनाव लड़ने का मन बनाया तो बृजभूषण शरण सिंह ने घूम घूम के उसका चरित्र हरण किया. बीजेपी ने उस पर कुछ नहीं बोला. ये तो इनका पहलवानों के प्रति सम्मान है.'

Advertisement

बीजेपी सरकार ने अग्निपथ लाकर सेना में भेदभाव बढ़ाया

जवानों के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेता ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर सेना में भेदभाव बढ़ाया. अग्निवीरों को न पेंशन मिलेगी, न शहीद का सम्मान मिलेगा और न ही रेगुलर सैनिकों की तरह सुविधाएं मिलेंगी. और अब आप कह रहे हैं कि हरियाणा के जो अग्निवीर होंगे उन्हें नौकरी देंगे. तो सेना में ही उन्हें पक्की नौकरी दे दीजिए न. और मैं लिखकर दे सकती हूं, जितने दिन इनकी सरकार चलेगी, खत्म होने से पहले ये अग्निवीर को भंग करेंगे. यह विपक्ष, राहुल गांधी और कांग्रेस की ताकत के कारण होगा, जो जवानों के साथ डटकर खड़ी है. गलवान में 20 जवानों की शहादत के बाद नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कोई नहीं घुसा था. चीन की सेना भी 25 कोर कमांडर लेवल की बैठक में यही बात दोहराती है. आप चीन को सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर बनाते हैं और लोगों की आंखों में धूल झोंककर टिकटॉक पर बैन लगाते हैं. हरियाणा की असलियत ये है कि आपने नौजवानों का वो हाल किया, 5000 सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए डिग्रीधारी आवेदन कर रहे हैं. हरियाणा के जवानों को डंकी मारनी पड़ रही है. हरियाणा के युवा इजरायल के युद्धक्षेत्र में जा रहे हैं. फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की जाती है, क्योंकि उसके मुस्लिम होने का शक था. हमने नूंह और गुरुग्राम की हालत भी आपके शासनकाल में देखी है.'

Advertisement

बीजेपी के कारण करीब साढ़े सात सौ किसनों की जान गई

किसानों के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'किसान आंदोलन में साढ़े सात सौ किसानों की मौत हुई, इनमें से अधिकांश पंजाब और हरियाणा के थे. और बीजेपी के अपॉइंटेड गवर्नर कहते हैं, कि जब उन्होंने पीएम मोदी के सामने यह मुद्दा उठाया तो उन्होंने कहा कि कोई मेरे लिए थोड़ी मरे हैं. हरियाणा के किसनों पर झूठे मुकदमे और एनआईए की जांच बीजेपी ने करवाई. हरियाणा के किसानों के खिलाफ सड़क पर कीलें लगाकर सीमेंट की चट्टानें बीजेपी ने खड़ी करवाईं. हरियाणा और पंजाब के सिख किसानों पर जो पगड़ी पहनकर अपना हक मांग रहे थे, उन पर उन्हीं के बेटों से लाठियां आपने चलवाईं. देखिएगा इस चुनाव में हरियाणा बीजेपी से चुन चुनकर हिसाब लेगा. बीजेपी ने 10 वर्षों में हरियाणा का जो हाल किया है, यहां की जनता ही जानती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement