Advertisement

ग्राउंड पर उतरे, कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक... हरियाणा में BJP की हैट्रिक में धर्मेंद्र प्रधान ने निभाया बड़ा रोल

हरियाणा धर्मेंद्र प्रधान के लिए ओडिशा के बाद दूसरी चुनावी कामयाबी है क्योंकि उन्होंने ओडिशा के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाई थी. हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान वह ग्राउंड जीरो पर छोटी-छोटी बैठकें करते रहे, कार्यकर्ताओं से रियलटाइम फीडबैक लिया और नेतृत्व को अवगत कराकर कमियों को दुरुस्त करते रहे.

हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो) हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • चंडीगढ़,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया और बड़ी जिम्मेदारी दी. चुनाव की तैयारियों के दौरान वह लगातार ग्राउंड पर रहे. वह रोहतक, पंचकूला और कुरुक्षेत्र में कैंप लगाकर काम करते रहे. चुनाव के दौरान उन्होंने कोई मीडिया इंटरव्यू नहीं दिया और अंदर ही अंदर पार्टी की रणनीति तैयार की. 

Advertisement

हरियाणा धर्मेंद्र प्रधान के लिए ओडिशा के बाद दूसरी चुनावी कामयाबी है क्योंकि उन्होंने ओडिशा के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाई थी. हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान वह ग्राउंड जीरो पर छोटी-छोटी बैठकें करते रहे, कार्यकर्ताओं से रियलटाइम फीडबैक लिया और नेतृत्व को अवगत कराकर कमियों को दुरुस्त करते रहे.

रुठों को मनाने में निभाई अहम भूमिका

धर्मेंद्र प्रधान ने हरियाणा में रुठों को मनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कमजोर बूथों की पहचान कर दूसरे दलों के मजबूत कार्यकर्ताओं को भी अपनाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को टीवी और सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ चल रही गॉसिप से निराश न होकर जमीन पर दोगुने जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया.

बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था. बीजेपी हरियाणा में पिछले 10 साल से सत्ता में थी. इस विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने कमाल कर दिया है. सूबे में बीजेपी ने जहां 48 सीटों पर जीत हासिल की तो वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आईं. इंडियन नेशनल लोक दल 2 और निर्दलीय उम्मीदवार तीन सीटों पर जीते.

Advertisement

मैदान में थे 1,031 उम्मीदवार

हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. सूबे में 67.90 फीसदी मतदान हुआ. इस बार बीजेपी ने राज्य में जीत की हैट्रिक लगाई है जबकि कांग्रेस की एक दशक बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद को झटका लगा है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement