Advertisement

हरियाणा की जिस सियासी पिच पर वीरेंद्र सहवाग ने की 'बल्लेबाजी', जानिए उस सीट का हाल

हरियाणा की तोशाम वही सीट है जहां पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कांग्रेस कैंडिडेट अनिरुद्ध चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया था. तोशाम सीट पर इस बार करीब 62 फीसदी मतदान हुआ था.

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने किया था कांग्रेस के लिए प्रचार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने किया था कांग्रेस के लिए प्रचार
aajtak.in
  • तोशाम,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. राज्य की तोशाम सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां भाजपा की श्रुति चौधरी ने कांग्रेस के अनिरूद्ध चौधरी को 14257 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.

श्रुति को कुल 76414 वोट मिले हैं. तोशाम, राज्य की चर्चित सीटों में शामिल है जहां भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया था. 

Advertisement

चुनावी रण में चचेरे भाई- बहन में टक्कर 

इस सीट पर एक ही राजनीतिक परिवार के दो सदस्य अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं. तोशाम सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने बंसीलाल के पोते श्रुति के चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है.अनिरुद्ध और श्रुति दोनों बंसीलाल की तीसरी पीढ़ी हैं. 

ये भी पढ़ें- हुड्डा-विनेश-सावित्री जिंदल आगे, दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर... हरियाणा में VIP सीटों का हाल

अब तक बंसीलाल की विरासत को किरण चौधरी ने संभालकर रखा था. वो लगातार पांच बार तोशाम सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचीं. लेकिन अनिरुद्ध के मैदान में उतरने के बाद इस बार का मुकाबला टक्कर का है.  

LIVE

-भाजपा की श्रुति चौधरी ने कांग्रेस के अनिरूद्ध चौधरी को 14257 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.

Advertisement

- श्रुति चौधरी  को अब तक 73115 वोट मिले हैं और वे 14385 वोटों से आगे चल रही हैं.

-13वें चरण की काउंटिंग पूरी होने तक श्रुति चौधरी 11566 वोटों से लीड कर रही हैं.

 -12 चरणों की वोट काउंटिंग पूरी हो चुकी है.

-श्रुति चौधरी को अब तक 56787 वोट मिले हैं और वह अनिरुद्ध से 10496 वोटों से आगे चल रही हैं.

-अनिरुद्ध चौधरी अपनी ही चचेरी बहन श्रुति से 9655 वोटों से पीछे हैं.

-श्रुति को अब तक 43338 वोट मिल चुके हैं. वे अनिरुद्ध चौधरी से 8665 वोटों से आगे चल रही हैं.

-अनिरुद्ध चौधरी 5835 वोटों से श्रुति चौधरी से पीछे चल रहे हैं.

-श्रुति को अब तक 32816 वोट मिल चुके हैं और वे अनिरुद्ध चौधरी से 2610 वोटों से आगे चल रही हैं. 

-श्रुति को अब तक 23905 वोट मिले हैं. 

तोशाम सीट पर सहवाग ने किया था प्रचार

बता दें कि तोशाम वही सीट है जहां पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कांग्रेस कैंडिडेट अनिरुद्ध चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया था. तब आजतक के साथ खास बातचीत में सहवाग ने कहा था कि मैं उम्मीद करता हूं कि तोशाम की जनता भारी मात्रा में वोट डालकर अनिरुद्ध  को विजयी बनाएगी.

सहवाग ने अनिरुद्ध  को बताया था बड़ा भाई

वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि मैं अपना फर्ज निभाने यहां आया हूं, हमारे यहां ऐसा होता कि जब बड़ा भाई कोई काम करता है तो सभी को मिलकर उसकी मदद करनी होती है. वहीं सहवाग के तोशाम पहुंचने पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि आमतौर पर क्रिकेटर चुनाव प्रचार में नहीं जाते, लेकिन वीरू हमेशा आते हैं. मुझे कभी बोलने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि वीरू यहां आए, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. अनिरुद्ध ने कहा कि हमारी जब भी मुलाकात होती है, तो क्रिकेट के बारे में कम और निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात होती है.

Advertisement

प्रचार के दौरान सहवाग ने कहा था कि अनिरुद्ध चौधरी ने जनता से जो वादे किए हैं, वो उन्हें जरूर पूरा करेंगे, क्योंकि उनके पास एडमिनिस्ट्रेशन चलाने का एक्सपीरियंस है. उन्होंने कहा कि मैं तोशाम की जनता को विश्वास दिला सकता हूं कि अगर ये जीतकर आते हैं तो आपको निराश नहीं करेंगे, बल्कि खुशियां ही देंगे.

बताते चलें कि कभी हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी नेताओं में गिनी जाने वाली किरण चौधरी हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गईं थीं. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था. किरण चौधरी हरियाणा के बड़े जाट चेहरों में शामिल हैं और उन्हें संसद भेजकर बीजेपी ने जाटों को एक संदेश देने की कोशिश की थी.

62 फीसदी रही थी तोशाम में वोटिंग

तोशाम सीट पर इस बार करीब 62 फीसदी मतदान हुआ था. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में तोशाम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी ने जीत हासिल की थी. किरण चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी शशि रंजन परमार को 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement