Advertisement

'राजनीति में आना कोई ऑप्शन नहीं, बल्कि एक जरूरत थी...', इंटरव्यू में बोलीं विनेश फोगाट

हरियाणा विधानसभा चुनाव हैं. इंडिया टुडे टीवी के साथ विशेष इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने राजनीति में आने के अपने फैसले से लेकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के बारे में खुलकर बात की. विनेश ने यह भी बताया कि हरियाणा के लिए उनका विजन क्या है?

विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से मैदान में हैं. विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से मैदान में हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट ने अब राजनीति के अखाड़े में उतरने का फैसला किया है. वे हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना सीट से मैदान में उतरी हैं. फोगाट कहती हैं कि राजनीति में उनकी एंट्री पसंद से नहीं, बल्कि मजबूरी के कारण हुई है. इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ एक विशेष इंटरव्यू में विनेश ने राजनीति में आने के अपने फैसले से लेकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के निर्णय तक पर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा के लिए उनका क्या विजन है? 

Advertisement

विनेश फोगाट ने बताया, 2024 ओलंपिक के बाद परिस्थितियों ने मुझे इस निर्णय (चुनाव लड़ने) पर मजबूर किया. लोगों की मांग थी कि मैं उनके लिए, उनके बच्चों के लिए और अपने अंदर के योद्धा को जीवित रखने के लिए आगे आऊं.

विनेश ने कहा, मेरा यह फैसला हाई-प्रोफाइल पहलवानों के विरोध के बाद न्याय के लिए निरंतर लड़ाई से जुड़ा है. हम मुश्किलों का सामना करने के बावजूद रिजल्ट देने में विफल रहे हैं. 

बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने खोला था मोर्चा

बताते चलें कि विनेश फोगाट उन शीर्ष पहलवानों में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरीं. बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

'हमें अपमान के अलावा कुछ नहीं मिला'

Advertisement

विनेश फोगाट ने कहा, हमने सड़कों पर लड़ाई लड़ी. हमें क्या मिला? हमें दुर्व्यवहार और अपमान के अलावा कुछ नहीं मिला. मैं ओलंपिक में गई. क्या मुझे न्याय मिला? कुछ भी नहीं. हमें कभी न्याय नहीं मिला. राजनीति में एंट्री करना एक ऑप्शन नहीं था, बल्कि एक जरूरत थी.

'सिर्फ कांग्रेस को दोष नहीं दे सकते हैं'

पहलवानों का विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित होने के बीजेपी के आरोपों पर विनेश फोगाट ने कहा, सबसे पहले जब हमने आंदोलन किया तो शुरुआती अनुमति बीजेपी के दो नेताओं ने दिलवाई थी. इसलिए वे कांग्रेस को दोष नहीं दे सकते हैं. इसका मतलब है कि बीजेपी इस मुद्दे पर बंटी हुई थी.

उन्होंने आगे कहा, कोई भी महिला राजनीति में एंट्री करने के लिए सड़कों पर नहीं उतरेगी. वो अपने कपड़े नहीं फाड़ेगी या बाल नहीं खिंचवाएगी? मेरे जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने अपना नाम बनाया है, अवॉर्ड जीते हैं और लोगों के बीच पहचाने जाते हैं. अगर हम चाहते तो राजनीति में एंट्री कर सकते थे.

जब एक्शन नहीं लिया तो दूसरी बार आंदोलन पर बैठे

विनेश फोगाट ने बीजेपी पर हमला किया और कहा, हमने उनकी पार्टी को सांसद (बृज भूषण शरण सिंह) के खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा मौका दिया, लेकिन जब एक्शन नहीं लिया गया तो हम दूसरी बार आंदोलन पर बैठे.

Advertisement

विनेश फोगाट ने कहा, उन्होंने (बीजेपी) कुछ नहीं किया और पूरी पार्टी ने उनका (बृजभूषण) साथ दिया और हम पहलवानों को झूठा साबित किया. जब हमने अपने अवॉर्ड को गंगा में डुबोने की बात कही दी तो सिर्फ कांग्रेस ही हमारे पास नहीं आई, बल्कि ममता बनर्जी ने हमें बुलाया और हमसे ऐसा ना करने का आग्रह किया. वो कांग्रेस से नहीं हैं. AAP के अरविंद केजरीवाल हमारे विरोध प्रदर्शन में आए. अन्य राजनीतिक दलों के लोग हमारे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आए. बीजेपी यह दावा नहीं कर सकती कि पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का आयोजन किसी एक राजनीतिक दल ने किया था.

उन्होंने कहा, कभी-कभी वे हम पर मुसलमान होने का आरोप लगाते हैं. कभी-कभी वे कहते हैं कि हम पाकिस्तान का समर्थन करते हैं या हम खालिस्तानी हैं. यह काम नहीं करेगा. बीजेपी को स्वच्छ राजनीति में शामिल होने की जरूरत है.

राजनीतिक दुनिया की कठिनाइयों पर फोगाट ने कहा, हर क्षेत्र में शुरुआत कठिन होती है, जैसे शुरुआत में कुश्ती में थी. राजनीति भी इससे अलग नहीं है, लेकिन समय के साथ मैं सीखूंगी और अपने आपको ढालूंगी. उन्होंने स्वीकार किया कि इस समय उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती लोगों को जानना और उनकी जरूरतों को समझना है.

Advertisement

'जुलाना मेरी प्राथमिकता में है'

चरखी दादरी सीट के बजाय जुलाना को चुनने पर फोगाट ने स्पष्ट किया कि यह कांग्रेस नेतृत्व का फैसला है, मेरा अपना नहीं. जुलाना मेरी प्राथमिकता है, लेकिन मेरा लक्ष्य पूरे हरियाणा के विकास के लिए काम करना है. मैं खुद को सिर्फ एक सीट तक सीमित नहीं रखना चाहती.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए उनका दृष्टिकोण युवा एथलीटों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने पर केंद्रित है. विनेश फोगाट ने कहा, मेरा प्राथमिक लक्ष्य युवा एथलीटों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना है. खासकर उनके लिए जो यौन उत्पीड़न का शिकार होते हैं. मैं उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि कोई उनके लिए खड़ा है, उनके अधिकारों के लिए लड़ रहा है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर विनेश अपनी संभावनाओं को लेकर व्यावहारिक बनी हुई हैं. वे कहती हैं कि मैं ना तो अति आत्मविश्वास में हूं और ना पराजित महसूस कर रही हूं. विनेश ने कहा, अगर यह आसान मुकाबला होता तो वे यहां (जुलाना) से विनेश फोगाट को मैदान में नहीं उतारते. मैं पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ काम कर रही हूं. मुझे अपने काम पर भरोसा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement