Advertisement

LIVE: 'झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है...', हरियाणा में जीत पर बोले पीएम मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 अक्टूबर 2024, 11:06 PM IST

Haryana Assembly Election Results Live Updates: हरियाणा में भाजपा ने अपने दम पर सरकार बना ली है. भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा INLD 2 सीटें जीतने पर ही कामयाब हुई है. इसके अलावा 3 सीटें अन्य के खाते में हैं.   

Haryana Assembly Election Results Live Updates: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के नतीजे अब साफ हो गए हैं. भाजपा ने अपने दम पर सरकार बना ली है. भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा INLD 2 सीटें जीतने पर ही कामयाब हुई है. इसके अलावा 3 सीटें अन्य के खाते में हैं.   

हरियाणा में हुए चुनावों में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी सीट जीत गए हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगाट भी जीत चुकी हैं. 

Haryana Election Results 2024 Winners Full List: किस सीट पर किसे मिली जीत? यहां जानिए हर अपडेट  

8:57 PM (4 महीने पहले)

'जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए...', पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

Posted by :- Satyam Baghel

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है. जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं. हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा.'

8:51 PM (4 महीने पहले)

PM मोदी का कांग्रेस पर प्रहार

Posted by :- Satyam Baghel

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस भारतीय समाज को कमजोर करके और भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है, यही कारण है कि वे विभिन्न वर्गों को भड़का रहे हैं. वे लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं. दलितों और पिछड़ों को भड़काने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन इस समाज ने इस साजिश को भी पहचाना और कहा कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं.'

8:48 PM (4 महीने पहले)

हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा की स्थापना 1966 में हुई थी और प्रमुख नेताओं को राज्य का नेतृत्व करने का मौका मिला है. ये नेता देशभर में मशहूर थे. आज तक हरियाणा में 13 चुनाव हुए हैं और इनमें से 10 में हरियाणा की जनता ने हर पांच साल में सरकार बदल दी. हालांकि, हरियाणा के लोगों ने कुछ उल्लेखनीय हासिल किया है. पहली बार किसी सरकार को मौका दिया गया है.

8:45 PM (4 महीने पहले)

देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीजेपी जहां भी सरकार बनाती है, वहां की जनता लंबे समय तक बीजेपी का समर्थन करती है.' इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, 'दूसरी ओर कांग्रेस की हालत क्या है? आखिरी बार कांग्रेस की सरकार कब आई थी सत्ता में वापसी? करीब 13 साल पहले 2011 में असम में उनकी सरकार दोबारा बनी थी और तब से दोबारा उनकी सरकार नहीं बनी है. देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए हैं.'

Advertisement
8:41 PM (4 महीने पहले)

हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया- PM मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले, 'आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है.'

8:38 PM (4 महीने पहले)

हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

 

पीएम मोदी ने कहा, 'हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम का परिणाम है. हरियाणा की ये जीत नड्डा जी और हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत है. हरियाणा की ये जीत नम्र-विनम्र हमारे मुख्यमंत्री जी के कर्तव्यों की भी जीत है.'

8:36 PM (4 महीने पहले)

भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन- PM मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं को उनकी तपस्या के लिए नमन किया. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बहुत बहुत बधाई देता हूं. मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन करता हूं.'

8:31 PM (4 महीने पहले)

पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को दी बधाई

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी ने कहा, 'आज नवरात्रि का छठा दिन है, मां कात्यायनी की आराधना का दिन है. यह गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत है. जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद शांतिपूर्ण चुनाव और मतगणना हुई है. यह लोकतंत्र की जीत को दर्शाता है. मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देता हूं.'

 

8:28 PM (4 महीने पहले)

हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हम सबने सुना है दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा.' इसके आगे उन्होंने कहा, हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया.

Advertisement
8:23 PM (4 महीने पहले)

ये मोदी की गारंटी है- नड्डा

Posted by :- Satyam Baghel

जेपी नड्डा ने कहा, 'आपने (मोदी जी ने) पिछले 23 सालों में जिस कार्यकर्ता भाव से, जिस समर्पण भाव से देश की तस्वीर को बदलने के लिए अथक प्रयास किया है, ये उसका नतीजा है कि आज हरियाणा और देश का मिजाज 'मोदीमय' है. यह बात फिर से साबित होती है कि 'मोदी है तो मुमकिन है.' ये मोदी की गारंटी है.'

8:21 PM (4 महीने पहले)

तीसरी बार सरकार बनाई- जेपी नड्डा

Posted by :- Satyam Baghel

दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव के नतीजों के बाद धन्यवाद देने के लिए हम सभी आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो जीत हासिल हुई है उसके लिए मैं जनता को इस कार्यक्रम में आने के लिए हृदय से बधाई देता हूं, हरियाणा में हमने जो जीत हासिल की और जम्मू-कश्मीर में हमारे वोट शेयर में जो बढ़ोतरी हुई, ये सब उसी का परिणाम है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता ने जो भरोसा जताया... जब कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में लगे थे, उस समय जनता ने उनकी एक न सुनी और हरियाणा में फिर से तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई.'

8:18 PM (4 महीने पहले)

जम्मू-कश्मीर में भी हमारा वोट शेयर बढ़ा- जेपी नड्डा

Posted by :- Satyam Baghel

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'ये जो जीत हमनें हरियाणा में हासिल की और जम्मू-कश्मीर में भी हमारा वोट शेयर बढ़ा. ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास व्यक्त करने का परिणाम है.'

8:15 PM (4 महीने पहले)

कांग्रेस के झूठ को हरियाणा की जनता ने नकारा- जे पी नड्डा

Posted by :- Satyam Baghel

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के झूठ को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है. नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में जुटे थे, लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाई.'

 

8:08 PM (4 महीने पहले)

भाजपा ऑफिस पहुंचे PM मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा में जीत के बाद पीएम मोदी ने भाजपा दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को अभिवादन स्वीकार किया.  

Advertisement
8:03 PM (4 महीने पहले)

पार्टी ऑफिस पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. यहां पीएम मोदी और राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 

7:36 PM (4 महीने पहले)

यहां देखें भाजपा मुख्यालय से जश्न की LIVE तस्वीरें

Posted by :- Satyam Baghel

 

7:25 PM (4 महीने पहले)

भाजपा मुख्यालय पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Satyam Baghel

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी ऑफिस पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी भी भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 

7:06 PM (4 महीने पहले)

सैनी ने पीएम मोदी के पोस्ट पर जताया आभार

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा में जीत पर नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए पोस्ट किया है. सैनी ने लिखा. 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के प्रति विशेष स्नेह व्यक्त करने के लिए आपका हृदय से आभार. जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के आपके संकल्प को ही हरियाणा की देवतुल्य जनता ने सुशासन की गारंटी माना है और तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा निरंतर तरक्की कर रहा है और हमारा हर क्षण हरियाणा की उन्नति के लिए समर्पित होगा आपको ये विश्वास दिलाता हूं.'

 

7:04 PM (4 महीने पहले)

हरियाणा के नतीजे साफ

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा के नतीजे अब साफ चुके हैं. भाजपा ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है. भाजपा को 48 सीटें मिली हैं तो कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है, जबकि एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा INLD ने 2 सीटें जीती हैं तो अन्य ने 3 सीटें जीती हैं. 

Advertisement
6:59 PM (4 महीने पहले)

हरियाणा का हृदय से आभार- PM मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा में भाजपा की जीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.'

6:16 PM (4 महीने पहले)

अमित शाह का पोस्ट

Posted by :- Satyam Baghel

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में भाजपा की जीत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जिस Politics of Performance के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है. पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा में, वोट लेने के लिए झूठे और हवाई वादे करने वाली कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जमीन पर डिलीवर करने वाली भाजपा के साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी है.'
 

6:06 PM (4 महीने पहले)

आलाकमान से मुलाकात करने कल दिल्ली आएंगे भूपेंद्र हुड्डा

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे को देखते हुआ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कल दिल्ली आएंगे और आलाकमान से मुलाकात करेंगे. नतीजों पर उन्होंने कहा कि यह नतीजे अप्रत्याशित हैं. बीजेपी के लिए भी यह अप्रत्याशित ही हैं. वे बोले कि हम जांच करेंगे, कई जगह तो हम कुछ वोटों से ही हारे हैं. कांग्रेस एकजुट थी. पार्टी में मतभेद होते हैं मनभेद नहीं होता.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुछ जगहों पर EVM में बैटरी की शिकायत मिली है. अगर ये ऐसे (अच्छे) होते तो मुख्यमंत्री बदलने की क्या जरूरत थी. इनके खिलाफ माहौल था. जिन्होंने खिलाफत की उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी.
 

5:38 PM (4 महीने पहले)

रोहतक सीट पर कांग्रेस की जीत

Posted by :- Satyam Baghel

रोहतक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीबी बत्रा 1341 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के मनीष ग्रोवर को हराया है. 

5:07 PM (4 महीने पहले)

36 विरादरी का वोट मिला- नायब सैनी

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने लाडवा से जीत के बाद कहा कि हमें 36 बिरादरी का वोट मिला है.   

 

Advertisement
4:28 PM (4 महीने पहले)

रणदीप सुरजेवाला के बेटे की जीत

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे और मैदान में सबसे युवा उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से जीत गए हैं. आदित्य को 83,744 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी लीला राम को 8124 वोटों से हराया. लीला राम को 75620 वोट मिले.

4:24 PM (4 महीने पहले)

कलायत सीट का हाल

Posted by :- Satyam Baghel

कलायत विधानसभा सीट पर हिसार सांसद जय प्रकाश के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन इस सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश हैं.

4:22 PM (4 महीने पहले)

तिगांव विधानसभा सीट से भाजरा नेता राजेश नागर की जीत

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा की तिगांव विधानसभा सीट पर दिग्गज नेता यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को इस सीट से कांग्रेस की टिकट मिली थी. लेकिन उनकी हार हो गई. इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजेश नागर को बड़ी जीत मिली है. उन्हें 94,229 वोट मिले. वहीं, सबको चौंकाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ललित नागर ने शानदार प्रदर्शन किया. वो 56,828 वोट के साथ वे दूसरे स्थान पर रहे. चुनाव के पहले रोहित नागर बड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उनकी हार हुई.
 

3:50 PM (4 महीने पहले)

शाम 7:30 बजे भाजपा दफ्तर पहुंचेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी शाम 7:30 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. हरियाणा में तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

3:44 PM (4 महीने पहले)

पीएम मोदी ने नायब सिंह सैनी को दी बधाई

Posted by :- Satyam Baghel

पीएम मोदी ने हरियाणा में भाजपा की जीत के लिए नायब सैनी को कॉल कर बधाई दी है. इसके अलावा लाडवा विधानसभा से जीत दर्ज करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है, 'मैं प्रमाण पत्र लेने जाऊंगा और फिर ज्योतिसर मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा करूंगा. हरियाणा के 2.80 करोड़ लोगों ने इस सरकार को चुना है और हम पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे.'

Advertisement
3:39 PM (4 महीने पहले)

भाजपा को 50, कांग्रेस को 35 सीटें

Posted by :- Satyam Baghel

दोपहर 3:30 बजे तक के नतीजों के मुताबिक कांग्रेस 35 सीटों पर है. जिनमें से 15 सीटें जीत चुकी है जबकि 20 पर जीत की ओर है. जबकि भाजपा 50 सीटों पर है. जिनमें से 14 जीत चुकी है तो 36 पर जीत की ओर अग्रसर है. 

यहां देखें नतीजे-  

3:21 PM (4 महीने पहले)

तीसरी बार सेवा के लिए तैयार- नायब सैनी

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा चुनाव के नतीजों में भाजपा हैट्रिक लगाने की ओर आगे बढ़ रही है. ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने X पर लिखा कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा की सेवा के लिए तैयार है. 

 
 

3:07 PM (4 महीने पहले)

संघर्ष और सच्चाई की जीत हुई: विनेश फोगाट

Posted by :- Ritu Tomar

विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत मिलने के बाद कहा कि संघर्ष और सच्चाई की जीत हुई है. लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है. अब मुझे जमीनी स्तर पर उनके लिए काम करना है. 

 

2:53 PM (4 महीने पहले)

कई जगह काउंटिंग रुकी हुई है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुझे खबर है कि कई जगह काउंटिंग रुकी हुई है, जैसे रोहतक शहर की रुकी हुई है. हमें बहुमत मिल रहा है. यह एक गेम है, कभी बॉल यहां तो कभी बॉल वहां जाती है लेकिन हमें अंतिम नतीजों का इंतजार करना होगा.

 

2:49 PM (4 महीने पहले)

कैथल से जीते आदित्य सुरजेवाला

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा की कैथल सीट से कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने जीत के बाद कहा कि यह युवाओं की शक्ति की जीत है. यह कैथल की जीत है. मैं इस जीत को संभव बनाने वालों का शुक्रगुजार हूं.

 

Advertisement
2:36 PM (4 महीने पहले)

60 की उम्मीद थी, अब संघर्ष कर रहे: कुमारी सैलजा

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा के नतीजों पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि हम इन चुनावी नतीजों पर मंथन करेंगे. हमें 90 में से 60 सीटों पर जीतने का अनुमान था लेकिन अब हम संघर्ष कर रहे हैं. हमसे आकलन करने में चूक हो गई. हमसे चूक हुई या बीजेपी ने खेल कर दिया. इसका आकलन किया जाएगा. हम इस चुनाव को स्विप करना चाहते थे लेकिन क्या कारण रहा कि चूक कहां हो गई? 

 

2:11 PM (4 महीने पहले)

हरियाणा में BJP के शानदार प्रदर्शन पर बोलीं कंगना रनौत

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर हिमाचल प्रदेश की मंडल से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि पार्टी की अप्रत्याशित जीत उनके अथक परिश्रम, लोगों के लिए हितकारी नीतियों का नतीजा है. 

 

1:51 PM (4 महीने पहले)

विनेश फोगाट ने जीता जुलाना का दंगल

Posted by :- Ritu Tomar

विनेश फोगाट ने जुलाना का दंगल जीत लिया है. कांग्रेस के टिकट पर विनेश ने जुलाना सीट जीत ली है. उन्हें 65080 वोट मिले जबकि 59065 वोटों के साथ बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे.

1:16 PM (4 महीने पहले)

BJP 90 में से 51 सीटों पर आगे

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. वह सूबे में हैट्रिक लगाने की ओर है. चुनाव आयोग के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है. 

12:50 PM (4 महीने पहले)

फिरोजपुर झिरका सीट से मामन खान सबसे अधिक मार्जिन से आगे, हुड्डा ने भी बनाई भारी बढ़त

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के आरोपी कांग्रेस नेता मामन खान 97763 वोटों से आगे हैं. फिरोजपुर झिरका सीट से मामन खान ने बीजेपी के नसीम अहमद को पीछे छोड़ दिया है. वह अब तक के रुझान में सबसे अधिक मार्जिन से बढ़त बनाए हुए हैं. उनके बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे अधिक मार्जिन से बढ़त बनाए हुए है. गढ़ी सांपला किलोई सीट पर 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद वह 56318 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

Advertisement
12:18 PM (4 महीने पहले)

हरियाणा रुझान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा चुनाव के रुझानों में शुरुआती बढ़त के बाद कांग्रेस के पिछड़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग का डेटा अपडेट नहीं हो रहा है. प्रशासन पर दबाव डालने के लिए डेटा देर से रिलीज किया जा रहा है. लेकिन किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है. 

11:49 AM (4 महीने पहले)

2024 के नतीजे कैसे हरियाणा में बीजेपी का बेस्ट प्रदर्शन हो सकते हैं

Posted by :- Ritu Tomar

1980 में अपनी स्थापना के दो साल बाद ही बीजेपी हरियाणा चुनाव में उतरी थी. बीजेपी ने 1982 के चुनाव में छह सीटें जीती थी. 1987 में 16, 1996 में 11, 2000 में 6 और 2005 में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. 2009 में भी पार्टी डबल डिजिट में नहीं पहुंच सकी और चार सीटें ही जीत सकी थी. हरियाणा चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 के चुनाव में आया था जब बीजेपी ने 33.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 47 सीटें जीती थी. 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा लेकिन सीटें घट गईं और पार्टी 36.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें ही जीत सकी थी. अब तक के रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यह सूबे के चुनावी इतिहास में पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.

11:29 AM (4 महीने पहले)

जींद के मतगणना केंद्र पहुंचीं विनेश फोगाट

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा की जुलाना सीट से उम्मीदवार विनेश फोगाट 1200 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी के योगेश कुमार आगे चल रहे हैं. इन रुझानों के बीच विनेश जींद के एक काउंटिंग सेंटर पर पहुंची. 

 

11:24 AM (4 महीने पहले)

हरियाणा के रुझानों में तीसरी बार BJP सरकार

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. रुझानों में बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. 

 

10:41 AM (4 महीने पहले)

क्या है वोट ज्यादा, कम सीटों का गणित?

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से हो रही काउंटिंग चालू है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर कांग्रेस को 40.30 फीसदी यानी कि 18 लाख 05 हजार 654 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी को 39.07 फीसदी यानी कि 17 लाख 50 हजार 722 वोट मिले हैं. इस तरह से कांग्रेस को कुल वोट तो ज्यादा मिले हैं, लेकिन सीटें बीजेपी की ज्यादा है.

 

Advertisement
10:35 AM (4 महीने पहले)

हरियाणा के रुझानों में BJP लगातार कांग्रेस से आगे

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा चुनावों के अभी तक के रुझानों में बीजेपो को लगातार बढ़त मिलती नजर आ रही है. बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. इसके अलावा INLD दो और अन्य पांच सीटों पर आगे है.

10:23 AM (4 महीने पहले)

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही: हुड्डा

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होेंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस जीतेगी. 

 

10:07 AM (4 महीने पहले)

किन-किन सीटों पर कौन आगे?

Posted by :- Ritu Tomar
  • जुलाना से विनेश फोगाट पीछे
  • सिरसा से गोपाल कांडा पीछे
  • उचाना कलां से दुष्यंत चोटाला पीछे, चौथे नंबर पर 
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा 11000 वोट से आगे
  • अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे

 

9:52 AM (4 महीने पहले)

Haryana Chunav Results: रुझानों में बीेजपी को मिला बहुमत

Posted by :- Kishor

हरियाणा चुनाव के रुझान तेजी से बदल रहे हैं. रुझानों में बीेजपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. फिलहाल 47 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है.

9:47 AM (4 महीने पहले)

Haryana Chuanav Results: बीजेपी और कांग्रेस बराबरी

Posted by :- Kishor

हरियाणा में  चुनाव पलटता हुआ दिख रहा है. ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर आ गए हैं. दोनों ही 43-43 सीटों पर आगे दिख रहे हैं जबकि 4 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.

 

Advertisement
9:41 AM (4 महीने पहले)

Haryana Election Results: रुझानों में फिर से टक्कर

Posted by :- Kishor

हरियाणा चुनाव के जो ताजा रूझान आ रहे हैं उनमें बीजेपी एक बार फिर ऊपर की तरफ जाती दिख रही है. कांग्रेस फिलहाल बहुमत के आंकड़े से आगे 49 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 37 सीटों पर आगे दिख रही है.

9:22 AM (4 महीने पहले)

हरियाणा में सभी 90 सीटों के रुझान आए

Posted by :- Ritu Tomar

Haryana Election Result Live: हरियाणा में  सभी 90 सीटों के रुझान आ गए हैं. रुझानों में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है. कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत मिल गया है. 

9:10 AM (4 महीने पहले)

हमें अंतिम नतीजों का इंतजार, BJP सरकार बनाएगी: ओम प्रकाश धनखड़

Posted by :- Ritu Tomar

Haryana Election Results: हरियाणा के बादली से बीजेपी के उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमें अंतिम नतीजों का इंतजार है. दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि हम सरकार बना रहे हैं. हर कोई दावा कर रहा है लेकिन नतीजों से सच्चाई पता चलेगी कि किसके दावे सच्चे हैं.

 

8:59 AM (4 महीने पहले)

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, 62 सीटों पर आगे

Posted by :- Ritu Tomar

Haryana Election Results Live: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस सूबे की 90 में से 62 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है जबकि INLD और अन्य तीन-तीन सीटों पर आगे है. वहीं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी एक सीट पर आगे है.

8:55 AM (4 महीने पहले)

कौन किन-किन सीटों पर आगे?

Posted by :- Ritu Tomar
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे
  • जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे
  • अंबाला कैंट से अनिव विज आगे
  • कैथल से आदित्य सुरजेवाला आगे
  • रानिया से अर्जुन चौटाला आगे
  • गढ़ी सांपला-किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
  • तोशाम से श्रुति चौधरी आगे
  • हरियाणा के इंदरवाल सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीएम सरूरी आगे

 

Advertisement
8:48 AM (4 महीने पहले)

दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर बांटी जा रही मिठाइयां

Posted by :- Ritu Tomar

Haryana Election Results Live: हरियाणा में हो रही मतगणना के बीच दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संभावित जीत का उत्साह बना हुआ है. पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर मिठाइयां बांट रहे हैं. हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. 

 

8:43 AM (4 महीने पहले)

शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस 48 सीटों पर आगे जबकि बीजेपी 16 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. इसके अलावा जेजेपी दो और आईएनएलडी भी दो सीटों पर आगे दिख रही है.

8:35 AM (4 महीने पहले)

रोहतक सीट से BJP के मनीष ग्रोवर आगे

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में रोहतक सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर आगे चल रहे हैं.

 

8:24 AM (4 महीने पहले)

गढ़ी सांपला किलोई सीट से पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे

Posted by :- Ritu Tomar

शुरुआती रुझानों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार मंजू हुडा पीछे चल रही हैं.

8:23 AM (4 महीने पहले)

नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद आगे

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद आगे चल रहे हैं. फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के मामन खान और पुन्हाना से कांग्रेस के मोहमद इलियास आगे चल रहे हैं.

Advertisement
8:13 AM (4 महीने पहले)

शुरुआती रुझानों BJP 6 जबकि Congrss 3 सीटों पर आगे

Posted by :- Ritu Tomar

Haryana Election Results Live: हरियाणा में हो रही पोस्ट बैलेट काउंटिंग के रुझानों में बीजेपी छह जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है. 

 

8:08 AM (4 महीने पहले)

हरियाणा में पहला रुझान BJP के पक्ष में

Posted by :- Ritu Tomar

वोटों की गिनती के साथ रुझान आने शुरू हो गए हैं. हरियाणा में पहला रुझान BJP के पक्ष में रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी चार जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर काउंटिग हो रही है. 

7:54 AM (4 महीने पहले)

कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने बजाए ढोल-नगाड़े 

Posted by :- Ritu Tomar

कांग्रेस को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जीत की पूरी उम्मीद है. इसी उम्मीद में मतगणना शुरू होने से पहले ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता ढोल और नगाड़े बजाकर जश्न मना रहे हैं. 

 

7:52 AM (4 महीने पहले)

हम 90 में से 70 सीटें जीतेंगे: कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा के कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि एग्जिट पोल से पता चलता है कि हम राज्य की 90 सीटों में से 60 सीटें जीतने जा रहे हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीत रहे हैं और कैथल की सीट भी जीतेंगे. आज हर कोई बदलाव चाहता है. लोग बीजेपी के 10 साल के भ्रष्ट शासन से थक गए हैं. वे बदलाव चाहते हैं. मैं जानता हूं कि कांग्रेस बदलाव और न्याय लेकर आएगी. 

 

7:46 AM (4 महीने पहले)

हम सूबे में तीसरी बार सरकार जरूर बनाएंगे: CM सैनी

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतगणना शुरू होने से पहले कहा कि आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा यकीन है कि बीते दस सालों में बीजेपी सरकार ने जो काम किया है, उसके दम पर हम सूब में तीसरी बार सरकार बनाएंगे. हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी. कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है जबकि बीजेपी जनसेवा की भावना से काम करती है.

 

Advertisement
7:11 AM (4 महीने पहले)

हरियाणा के 5 बड़े चेहरे कौन?

Posted by :- Ritu Tomar

1. लाडवाः नायब सिंह सैनी (बीजेपी) V/s मेवा सिंह (कांग्रेस)

मौजूदा विधायक और सीएम नायब सिंह सैनी को कांग्रेस के मेवा सिंह से कड़ी टक्कर मिल सकती है. दोनों इस सीट पर ग्रामीण वोटों पर फोकस कर रहे हैं.

2. अटेली: आरती राव सिंह (बीजेपी) V/s अनीता यादव (कांग्रेस)

चुनावी राजनीति की शुरुआत कर रही आरती राव सिंह (बीजेपी) का मुकाबला अनुभवी नेता अनीता यादव (कांग्रेस) से है. इस सीट पर सत्ता-विरोधी लहर और जातिगत समीकरण हावी हैं.

3. जुलाना: विनेश फोगाट (कांग्रेस) V/s योगेश बैरागी (बीजेपी)

पहलवान विनेश फोगाट (कांग्रेस) का मुकाबला बीजेपी के युवा नेता योगेश बैरागी से है. इस सीट पर जाट वोटर्स निर्णायक हैं.

4. मुलाना: संतोष चौहान सारवान (बीजेपी) V/s पूजा चौधरी (कांग्रेस)

अनुभवी नेता संतोष चौहान सारवान (बीजेपी) का मुकाबला सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी (कांग्रेस) से है.

5. हिसार: सावित्री जिंदल (निर्दलीय) V/s कमल गुप्ता (बीजेपी)

भारत की सबसे अमीर महिला और पूर्व विधायक सावित्री जिंदल (निर्दलीय) और बीजेपी के कमल गुप्ता के बीच मुकाबला है. इस सीट पर दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

7:07 AM (4 महीने पहले)

CM सैनी ने मतगणना से पहले कुुरुक्षेत्र के हनुमान मंदिर में की प्रार्थना

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतगणना शुरू होने से पहले कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर तट पर स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में प्रार्थना की.

 

6:50 AM (4 महीने पहले)

हरियाणा में काउंटिंग से पहले मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा में काउंटिंग से पहले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. झज्जर के एक मतगणना केंद्र के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को देखा जा सकता है. 

 

6:38 AM (4 महीने पहले)

एग्जिट पोल का क्या था अनुमान?

Posted by :- Ritu Tomar

सी-वोटर के एग्जिट पोल में इस बार कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया गया है. 10 साल से सत्ता में काबिज 20 से 28 सीटों पर सिमट सकती है. जबकि, कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार 10 सीटें जीतने वाली दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को इस बार 0 से 2 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं, अन्य के खाते में 10 से 14 सीट आ सकती हैं.

6:34 AM (4 महीने पहले)

हरियाणा में 65% से ज्यादा हुई थी वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले गए थे. इस बार हरियाणा चुनाव में 67.9% वोटिंग हुई. ऐलनाबाद में सबसे ज्यादा 80.61% और बड़खल में सबसे कम 48.27% मतदान हुआ है. जबकि, लोकसभा चुनाव में 64.8% वोट पड़े थे.

Advertisement
6:09 AM (4 महीने पहले)

Haryana Election Results LIVE: पिछले चुनाव के मुकाबले इस क्या समीकरण थे अलग?

Posted by :- Sakib

हरियाणा विधानसभा का ये चुनाव कई मायनों में 2019 के चुनाव से अलग था. इस बार समीकरण से लेकर गठबंधन तक, काफी कुछ अलग रहा. चुनाव प्रचार के दौरान किसान, जवान और पहलवान से जुड़े मुद्दे हावी नजर आए. गठबंधनों की बात करें तो पिछले चुनाव की नवप्रवेशी जेजेपी इस बार एएसपी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी तो वहीं आईएनएलडी भी बसपा के साथ चुनावी रणभूमि में उतरी. आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा लेकिन बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने सहयोगियों के लिए एक-एक सीटें छोड़ीं.

5:43 AM (4 महीने पहले)

Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: हरियाणा के पिछले विधानसभा चुनाव में क्या थे नतीजे?

Posted by :- Sakib

साल 2019 के पिछले विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी 36.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. कांग्रेस 28.1 फीसदी वोट शेयर के साथ 31 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही थी. तीसरे नंबर की पार्टी रही जेजेपी को 14.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 10 सीटों पर जीत मिली थी. आईएनएलडी 2.1 फीसदी वोट शेयर के साथ एक और अन्य 18.2 फीसदी वोट शेयर के साथ 8 सीटें जीतने में सफल रही थी.

5:24 AM (4 महीने पहले)

Haryana Election Results 2024: बीजेपी-कांग्रेस ने 89-89 सीटों पर लगाया दम

Posted by :- Sakib

हरियाणा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरी जबकि कांग्रेस ने माकपा और बीजेपी ने गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम पलों में भिवानी सीट माकपा के लिए छोड़ दी थी. बीजेपी ने भी हलोपा के लिए एक ही सीट छोड़ी है, कांडा की सीट. दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का एडवोकेट चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के साथ गठबंधन है. जेजेपी ने 70, एएसपी ने 20 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन से आईएनएलडी ने 53, बसपा ने 37 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

5:03 AM (4 महीने पहले)

Haryana Assembly Election Results LIVE: हरियाणा में 90 सीटों की फाइट, मैदान में 1031 उम्मीदवार

Posted by :- Sakib

हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सूबे की इन सीटों पर 1031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं शामिल हैं. हरियाणा की सभी सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्तूबर को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग की ओर से जारी अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक 66.96 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान के लिए हरियाणा में 20 हजार 632 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें से 13500 बूथ ग्रामीण और 7132 बूथ शहरी इलाकों में थे.