Haryana Assembly Election Results Live Updates: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के नतीजे अब साफ हो गए हैं. भाजपा ने अपने दम पर सरकार बना ली है. भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा INLD 2 सीटें जीतने पर ही कामयाब हुई है. इसके अलावा 3 सीटें अन्य के खाते में हैं.
हरियाणा में हुए चुनावों में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी सीट जीत गए हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगाट भी जीत चुकी हैं.
Haryana Election Results 2024 Winners Full List: किस सीट पर किसे मिली जीत? यहां जानिए हर अपडेट
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है. जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं. हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा.'
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस भारतीय समाज को कमजोर करके और भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है, यही कारण है कि वे विभिन्न वर्गों को भड़का रहे हैं. वे लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं. दलितों और पिछड़ों को भड़काने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन इस समाज ने इस साजिश को भी पहचाना और कहा कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं.'
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा की स्थापना 1966 में हुई थी और प्रमुख नेताओं को राज्य का नेतृत्व करने का मौका मिला है. ये नेता देशभर में मशहूर थे. आज तक हरियाणा में 13 चुनाव हुए हैं और इनमें से 10 में हरियाणा की जनता ने हर पांच साल में सरकार बदल दी. हालांकि, हरियाणा के लोगों ने कुछ उल्लेखनीय हासिल किया है. पहली बार किसी सरकार को मौका दिया गया है.
दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीजेपी जहां भी सरकार बनाती है, वहां की जनता लंबे समय तक बीजेपी का समर्थन करती है.' इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, 'दूसरी ओर कांग्रेस की हालत क्या है? आखिरी बार कांग्रेस की सरकार कब आई थी सत्ता में वापसी? करीब 13 साल पहले 2011 में असम में उनकी सरकार दोबारा बनी थी और तब से दोबारा उनकी सरकार नहीं बनी है. देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए हैं.'
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले, 'आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम का परिणाम है. हरियाणा की ये जीत नड्डा जी और हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत है. हरियाणा की ये जीत नम्र-विनम्र हमारे मुख्यमंत्री जी के कर्तव्यों की भी जीत है.'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं को उनकी तपस्या के लिए नमन किया. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बहुत बहुत बधाई देता हूं. मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन करता हूं.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज नवरात्रि का छठा दिन है, मां कात्यायनी की आराधना का दिन है. यह गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत है. जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद शांतिपूर्ण चुनाव और मतगणना हुई है. यह लोकतंत्र की जीत को दर्शाता है. मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देता हूं.'
पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हम सबने सुना है दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा.' इसके आगे उन्होंने कहा, हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया.
जेपी नड्डा ने कहा, 'आपने (मोदी जी ने) पिछले 23 सालों में जिस कार्यकर्ता भाव से, जिस समर्पण भाव से देश की तस्वीर को बदलने के लिए अथक प्रयास किया है, ये उसका नतीजा है कि आज हरियाणा और देश का मिजाज 'मोदीमय' है. यह बात फिर से साबित होती है कि 'मोदी है तो मुमकिन है.' ये मोदी की गारंटी है.'
दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव के नतीजों के बाद धन्यवाद देने के लिए हम सभी आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो जीत हासिल हुई है उसके लिए मैं जनता को इस कार्यक्रम में आने के लिए हृदय से बधाई देता हूं, हरियाणा में हमने जो जीत हासिल की और जम्मू-कश्मीर में हमारे वोट शेयर में जो बढ़ोतरी हुई, ये सब उसी का परिणाम है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता ने जो भरोसा जताया... जब कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में लगे थे, उस समय जनता ने उनकी एक न सुनी और हरियाणा में फिर से तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई.'
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'ये जो जीत हमनें हरियाणा में हासिल की और जम्मू-कश्मीर में भी हमारा वोट शेयर बढ़ा. ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास व्यक्त करने का परिणाम है.'
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के झूठ को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है. नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में जुटे थे, लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाई.'
हरियाणा में जीत के बाद पीएम मोदी ने भाजपा दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को अभिवादन स्वीकार किया.
प्रधानमंत्री मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. यहां पीएम मोदी और राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी ऑफिस पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी भी भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
हरियाणा में जीत पर नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए पोस्ट किया है. सैनी ने लिखा. 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के प्रति विशेष स्नेह व्यक्त करने के लिए आपका हृदय से आभार. जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के आपके संकल्प को ही हरियाणा की देवतुल्य जनता ने सुशासन की गारंटी माना है और तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा निरंतर तरक्की कर रहा है और हमारा हर क्षण हरियाणा की उन्नति के लिए समर्पित होगा आपको ये विश्वास दिलाता हूं.'
हरियाणा के नतीजे अब साफ चुके हैं. भाजपा ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है. भाजपा को 48 सीटें मिली हैं तो कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है, जबकि एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा INLD ने 2 सीटें जीती हैं तो अन्य ने 3 सीटें जीती हैं.
हरियाणा में भाजपा की जीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.'
पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में भाजपा की जीत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जिस Politics of Performance के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है. पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा में, वोट लेने के लिए झूठे और हवाई वादे करने वाली कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जमीन पर डिलीवर करने वाली भाजपा के साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी है.'
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे को देखते हुआ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कल दिल्ली आएंगे और आलाकमान से मुलाकात करेंगे. नतीजों पर उन्होंने कहा कि यह नतीजे अप्रत्याशित हैं. बीजेपी के लिए भी यह अप्रत्याशित ही हैं. वे बोले कि हम जांच करेंगे, कई जगह तो हम कुछ वोटों से ही हारे हैं. कांग्रेस एकजुट थी. पार्टी में मतभेद होते हैं मनभेद नहीं होता.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुछ जगहों पर EVM में बैटरी की शिकायत मिली है. अगर ये ऐसे (अच्छे) होते तो मुख्यमंत्री बदलने की क्या जरूरत थी. इनके खिलाफ माहौल था. जिन्होंने खिलाफत की उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी.
रोहतक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीबी बत्रा 1341 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के मनीष ग्रोवर को हराया है.
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने लाडवा से जीत के बाद कहा कि हमें 36 बिरादरी का वोट मिला है.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे और मैदान में सबसे युवा उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से जीत गए हैं. आदित्य को 83,744 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी लीला राम को 8124 वोटों से हराया. लीला राम को 75620 वोट मिले.
कलायत विधानसभा सीट पर हिसार सांसद जय प्रकाश के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन इस सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश हैं.
हरियाणा की तिगांव विधानसभा सीट पर दिग्गज नेता यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को इस सीट से कांग्रेस की टिकट मिली थी. लेकिन उनकी हार हो गई. इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजेश नागर को बड़ी जीत मिली है. उन्हें 94,229 वोट मिले. वहीं, सबको चौंकाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ललित नागर ने शानदार प्रदर्शन किया. वो 56,828 वोट के साथ वे दूसरे स्थान पर रहे. चुनाव के पहले रोहित नागर बड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उनकी हार हुई.
पीएम मोदी शाम 7:30 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. हरियाणा में तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने हरियाणा में भाजपा की जीत के लिए नायब सैनी को कॉल कर बधाई दी है. इसके अलावा लाडवा विधानसभा से जीत दर्ज करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है, 'मैं प्रमाण पत्र लेने जाऊंगा और फिर ज्योतिसर मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा करूंगा. हरियाणा के 2.80 करोड़ लोगों ने इस सरकार को चुना है और हम पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे.'
दोपहर 3:30 बजे तक के नतीजों के मुताबिक कांग्रेस 35 सीटों पर है. जिनमें से 15 सीटें जीत चुकी है जबकि 20 पर जीत की ओर है. जबकि भाजपा 50 सीटों पर है. जिनमें से 14 जीत चुकी है तो 36 पर जीत की ओर अग्रसर है.
यहां देखें नतीजे-
हरियाणा चुनाव के नतीजों में भाजपा हैट्रिक लगाने की ओर आगे बढ़ रही है. ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने X पर लिखा कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा की सेवा के लिए तैयार है.
विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत मिलने के बाद कहा कि संघर्ष और सच्चाई की जीत हुई है. लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है. अब मुझे जमीनी स्तर पर उनके लिए काम करना है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुझे खबर है कि कई जगह काउंटिंग रुकी हुई है, जैसे रोहतक शहर की रुकी हुई है. हमें बहुमत मिल रहा है. यह एक गेम है, कभी बॉल यहां तो कभी बॉल वहां जाती है लेकिन हमें अंतिम नतीजों का इंतजार करना होगा.
हरियाणा की कैथल सीट से कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने जीत के बाद कहा कि यह युवाओं की शक्ति की जीत है. यह कैथल की जीत है. मैं इस जीत को संभव बनाने वालों का शुक्रगुजार हूं.
हरियाणा के नतीजों पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि हम इन चुनावी नतीजों पर मंथन करेंगे. हमें 90 में से 60 सीटों पर जीतने का अनुमान था लेकिन अब हम संघर्ष कर रहे हैं. हमसे आकलन करने में चूक हो गई. हमसे चूक हुई या बीजेपी ने खेल कर दिया. इसका आकलन किया जाएगा. हम इस चुनाव को स्विप करना चाहते थे लेकिन क्या कारण रहा कि चूक कहां हो गई?
हरियाणा में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर हिमाचल प्रदेश की मंडल से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि पार्टी की अप्रत्याशित जीत उनके अथक परिश्रम, लोगों के लिए हितकारी नीतियों का नतीजा है.
विनेश फोगाट ने जुलाना का दंगल जीत लिया है. कांग्रेस के टिकट पर विनेश ने जुलाना सीट जीत ली है. उन्हें 65080 वोट मिले जबकि 59065 वोटों के साथ बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे.
हरियाणा में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. वह सूबे में हैट्रिक लगाने की ओर है. चुनाव आयोग के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है.
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के आरोपी कांग्रेस नेता मामन खान 97763 वोटों से आगे हैं. फिरोजपुर झिरका सीट से मामन खान ने बीजेपी के नसीम अहमद को पीछे छोड़ दिया है. वह अब तक के रुझान में सबसे अधिक मार्जिन से बढ़त बनाए हुए हैं. उनके बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे अधिक मार्जिन से बढ़त बनाए हुए है. गढ़ी सांपला किलोई सीट पर 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद वह 56318 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
हरियाणा चुनाव के रुझानों में शुरुआती बढ़त के बाद कांग्रेस के पिछड़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग का डेटा अपडेट नहीं हो रहा है. प्रशासन पर दबाव डालने के लिए डेटा देर से रिलीज किया जा रहा है. लेकिन किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है.
1980 में अपनी स्थापना के दो साल बाद ही बीजेपी हरियाणा चुनाव में उतरी थी. बीजेपी ने 1982 के चुनाव में छह सीटें जीती थी. 1987 में 16, 1996 में 11, 2000 में 6 और 2005 में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. 2009 में भी पार्टी डबल डिजिट में नहीं पहुंच सकी और चार सीटें ही जीत सकी थी. हरियाणा चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 के चुनाव में आया था जब बीजेपी ने 33.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 47 सीटें जीती थी. 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा लेकिन सीटें घट गईं और पार्टी 36.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें ही जीत सकी थी. अब तक के रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यह सूबे के चुनावी इतिहास में पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.
हरियाणा की जुलाना सीट से उम्मीदवार विनेश फोगाट 1200 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी के योगेश कुमार आगे चल रहे हैं. इन रुझानों के बीच विनेश जींद के एक काउंटिंग सेंटर पर पहुंची.
हरियाणा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. रुझानों में बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है.
हरियाणा विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से हो रही काउंटिंग चालू है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर कांग्रेस को 40.30 फीसदी यानी कि 18 लाख 05 हजार 654 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी को 39.07 फीसदी यानी कि 17 लाख 50 हजार 722 वोट मिले हैं. इस तरह से कांग्रेस को कुल वोट तो ज्यादा मिले हैं, लेकिन सीटें बीजेपी की ज्यादा है.
हरियाणा चुनावों के अभी तक के रुझानों में बीजेपो को लगातार बढ़त मिलती नजर आ रही है. बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. इसके अलावा INLD दो और अन्य पांच सीटों पर आगे है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होेंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस जीतेगी.
हरियाणा चुनाव के रुझान तेजी से बदल रहे हैं. रुझानों में बीेजपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. फिलहाल 47 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है.
हरियाणा में चुनाव पलटता हुआ दिख रहा है. ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर आ गए हैं. दोनों ही 43-43 सीटों पर आगे दिख रहे हैं जबकि 4 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.
हरियाणा चुनाव के जो ताजा रूझान आ रहे हैं उनमें बीजेपी एक बार फिर ऊपर की तरफ जाती दिख रही है. कांग्रेस फिलहाल बहुमत के आंकड़े से आगे 49 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 37 सीटों पर आगे दिख रही है.
Haryana Election Result Live: हरियाणा में सभी 90 सीटों के रुझान आ गए हैं. रुझानों में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है. कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत मिल गया है.
Haryana Election Results: हरियाणा के बादली से बीजेपी के उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमें अंतिम नतीजों का इंतजार है. दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि हम सरकार बना रहे हैं. हर कोई दावा कर रहा है लेकिन नतीजों से सच्चाई पता चलेगी कि किसके दावे सच्चे हैं.
Haryana Election Results Live: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस सूबे की 90 में से 62 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है जबकि INLD और अन्य तीन-तीन सीटों पर आगे है. वहीं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी एक सीट पर आगे है.
Haryana Election Results Live: हरियाणा में हो रही मतगणना के बीच दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संभावित जीत का उत्साह बना हुआ है. पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर मिठाइयां बांट रहे हैं. हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है.
हरियाणा मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस 48 सीटों पर आगे जबकि बीजेपी 16 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. इसके अलावा जेजेपी दो और आईएनएलडी भी दो सीटों पर आगे दिख रही है.
हरियाणा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में रोहतक सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार मंजू हुडा पीछे चल रही हैं.
हरियाणा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद आगे चल रहे हैं. फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के मामन खान और पुन्हाना से कांग्रेस के मोहमद इलियास आगे चल रहे हैं.
Haryana Election Results Live: हरियाणा में हो रही पोस्ट बैलेट काउंटिंग के रुझानों में बीजेपी छह जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.
वोटों की गिनती के साथ रुझान आने शुरू हो गए हैं. हरियाणा में पहला रुझान BJP के पक्ष में रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी चार जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर काउंटिग हो रही है.
कांग्रेस को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जीत की पूरी उम्मीद है. इसी उम्मीद में मतगणना शुरू होने से पहले ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता ढोल और नगाड़े बजाकर जश्न मना रहे हैं.
हरियाणा के कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि एग्जिट पोल से पता चलता है कि हम राज्य की 90 सीटों में से 60 सीटें जीतने जा रहे हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीत रहे हैं और कैथल की सीट भी जीतेंगे. आज हर कोई बदलाव चाहता है. लोग बीजेपी के 10 साल के भ्रष्ट शासन से थक गए हैं. वे बदलाव चाहते हैं. मैं जानता हूं कि कांग्रेस बदलाव और न्याय लेकर आएगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतगणना शुरू होने से पहले कहा कि आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा यकीन है कि बीते दस सालों में बीजेपी सरकार ने जो काम किया है, उसके दम पर हम सूब में तीसरी बार सरकार बनाएंगे. हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी. कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है जबकि बीजेपी जनसेवा की भावना से काम करती है.
1. लाडवाः नायब सिंह सैनी (बीजेपी) V/s मेवा सिंह (कांग्रेस)
मौजूदा विधायक और सीएम नायब सिंह सैनी को कांग्रेस के मेवा सिंह से कड़ी टक्कर मिल सकती है. दोनों इस सीट पर ग्रामीण वोटों पर फोकस कर रहे हैं.
2. अटेली: आरती राव सिंह (बीजेपी) V/s अनीता यादव (कांग्रेस)
चुनावी राजनीति की शुरुआत कर रही आरती राव सिंह (बीजेपी) का मुकाबला अनुभवी नेता अनीता यादव (कांग्रेस) से है. इस सीट पर सत्ता-विरोधी लहर और जातिगत समीकरण हावी हैं.
3. जुलाना: विनेश फोगाट (कांग्रेस) V/s योगेश बैरागी (बीजेपी)
पहलवान विनेश फोगाट (कांग्रेस) का मुकाबला बीजेपी के युवा नेता योगेश बैरागी से है. इस सीट पर जाट वोटर्स निर्णायक हैं.
4. मुलाना: संतोष चौहान सारवान (बीजेपी) V/s पूजा चौधरी (कांग्रेस)
अनुभवी नेता संतोष चौहान सारवान (बीजेपी) का मुकाबला सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी (कांग्रेस) से है.
5. हिसार: सावित्री जिंदल (निर्दलीय) V/s कमल गुप्ता (बीजेपी)
भारत की सबसे अमीर महिला और पूर्व विधायक सावित्री जिंदल (निर्दलीय) और बीजेपी के कमल गुप्ता के बीच मुकाबला है. इस सीट पर दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतगणना शुरू होने से पहले कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर तट पर स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में प्रार्थना की.
हरियाणा में काउंटिंग से पहले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. झज्जर के एक मतगणना केंद्र के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को देखा जा सकता है.
सी-वोटर के एग्जिट पोल में इस बार कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया गया है. 10 साल से सत्ता में काबिज 20 से 28 सीटों पर सिमट सकती है. जबकि, कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार 10 सीटें जीतने वाली दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को इस बार 0 से 2 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं, अन्य के खाते में 10 से 14 सीट आ सकती हैं.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले गए थे. इस बार हरियाणा चुनाव में 67.9% वोटिंग हुई. ऐलनाबाद में सबसे ज्यादा 80.61% और बड़खल में सबसे कम 48.27% मतदान हुआ है. जबकि, लोकसभा चुनाव में 64.8% वोट पड़े थे.
हरियाणा विधानसभा का ये चुनाव कई मायनों में 2019 के चुनाव से अलग था. इस बार समीकरण से लेकर गठबंधन तक, काफी कुछ अलग रहा. चुनाव प्रचार के दौरान किसान, जवान और पहलवान से जुड़े मुद्दे हावी नजर आए. गठबंधनों की बात करें तो पिछले चुनाव की नवप्रवेशी जेजेपी इस बार एएसपी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी तो वहीं आईएनएलडी भी बसपा के साथ चुनावी रणभूमि में उतरी. आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा लेकिन बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने सहयोगियों के लिए एक-एक सीटें छोड़ीं.
साल 2019 के पिछले विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी 36.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. कांग्रेस 28.1 फीसदी वोट शेयर के साथ 31 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही थी. तीसरे नंबर की पार्टी रही जेजेपी को 14.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 10 सीटों पर जीत मिली थी. आईएनएलडी 2.1 फीसदी वोट शेयर के साथ एक और अन्य 18.2 फीसदी वोट शेयर के साथ 8 सीटें जीतने में सफल रही थी.
हरियाणा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरी जबकि कांग्रेस ने माकपा और बीजेपी ने गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम पलों में भिवानी सीट माकपा के लिए छोड़ दी थी. बीजेपी ने भी हलोपा के लिए एक ही सीट छोड़ी है, कांडा की सीट. दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का एडवोकेट चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के साथ गठबंधन है. जेजेपी ने 70, एएसपी ने 20 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन से आईएनएलडी ने 53, बसपा ने 37 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सूबे की इन सीटों पर 1031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं शामिल हैं. हरियाणा की सभी सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्तूबर को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग की ओर से जारी अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक 66.96 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान के लिए हरियाणा में 20 हजार 632 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें से 13500 बूथ ग्रामीण और 7132 बूथ शहरी इलाकों में थे.