Advertisement

'साजिश के तहत मुझे जेल में रखा गया', हेमंत सोरेन बोले- चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति

हेमंत सोरेन ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही उनकी संपत्ति हैं. फिलहाल वह लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने में व्यस्त हैं जो उनकी रिहाई से काफी खुश हैं. चुनाव और अन्य चीजों की तैयारी को लेकर फैसला बाद में किया जाएगा.

शुक्रवार को पांच महीने बाद जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन शुक्रवार को पांच महीने बाद जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में शुक्रवार को जमानत मिल गई. हेमंत पांच महीने के बाद जेल से रिहा हुए. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलने में व्यस्त हैं. 

'कार्यकर्ता ही मेरी संपत्ति हैं'

आजतक से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, 'अगर कोर्ट के फैसले का आकलन किया जाए तो पता चलता है कि कैसे साजिश के तहत मुझे सलाखों के पीछे रखा गया.' उन्होंने कहा कि वह 5 महीने के बाद अब अपने समर्थकों से मिलकर खुश हैं.

Advertisement

हेमंत सोरेन ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही उनकी संपत्ति हैं. फिलहाल वह लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने में व्यस्त हैं जो उनकी रिहाई से काफी खुश हैं. चुनाव और अन्य चीजों की तैयारी को लेकर फैसला बाद में किया जाएगा.

'हमें पूरा भरोसा था कि हेमंत बाबू के साथ न्याय होगा'

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम लोग शुरू से बोलते आए हैं, जिस जमीन घोटाले का आरोप लगाया जा रहा था उस जमीन के खाता और बही में हेमंत बाबू का कहीं नाम नहीं था. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था कि हेमंत बाबू के साथ न्याय होगा.'

उनसे पूछा गया कि क्या हेमंत सोरेन के बाहर आने के बाद विधानसभा चुनाव में आपको मजबूती मिलेगी? जवाब में उन्होंने कहा, 'पहले भी हमें उन्हीं के नाम पर जनादेश मिला था. 2019 में भी उन्हीं के नाम पर लड़े थे. इस आम चुनाव में भी हम उन्हीं के नाम पर लड़े. वह हमारी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. जब वह भीतर थे तब भी मजबूत थे, बाहर आ गए तो और मजबूत हो होंगे.'

Advertisement

जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मिली बड़ी राहत

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में शुक्रवार को बड़ी राहत मिल गई. राज्य के हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को उनकी रिहाई भी हो गई. वह शाम 4 बजे जेल से बाहर आए. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पांच महीने बाद जेल से रिहाई हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement