
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसकी भविष्यवाणी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कर दी है. उनका दावा है कि AAP को चुनाव में 55 सीटें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर माताएं-बहनें जोर का धक्का लगाएं तो, पार्टी को इससे ज्यादा 60 सीटें भी मिल सकती हैं. उन्होंने यह दावा तब किया है जब शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार रुक गया है.
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा, "बीजेपी दावा कर रही थी कि आप की तीन सीटें फंस गई हैं- नई दिल्ली, जंगपुरा, कालकाजी. ध्यान रहे, आप इन सीटों पर ऐतिहासिक अंतर से जीतने जा रही है."
यह भी पढ़ें: 'AAP कार्यकर्ताओं पर खुलेआम हुआ हमला, मूकदर्शक बनी रही दिल्ली पुलिस', अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला
अरविंद केजरीवाल ने किए बड़े खुलासे!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब महज दो दिन रह गए हैं, और इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने सोमवार को एक वीडियो बयान जारी कर बड़े खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने झुग्गी क्षेत्रों में स्पाई कैमरे और बॉडी कैमरे बांटे थे, ताकि बीजेपी और उसके "गुंडों" के "गलत कामों" और "चुनावी गड़बड़ी" को रिकॉर्ड किया जा सके.
केजरीवाल का दावा है कि आप ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है जबकि बीजेपी अपने अब तक के सबसे बुरे हार की ओर है. इसी वजह से बीजेपी अनैतिक तरीकों का सहारा ले रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता झुग्गीवासियों को 3,000 से 5,000 रुपये का प्रलोभन देकर उनके वोट डालने से रोकने के लिए उनकी उंगलियों पर स्याही लगाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल ने अपना चेहरा चमकाने के लिए 450 करोड़ खर्च किए', प्रियंका गांधी का तीखा हमला
AAP ने बनाई क्विक रिस्पांस टीम्स
अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से अपील की कि वे अगर इन्हें पैसे देते हैं तो ले लें, लेकिन स्याही न लगने दें. उन्होंने झुग्गीवासियों को आगाह किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी. उन्होंने चेतावनी दी, "अपने वोट बेचकर आप अपने ही मौत के वारंट पर हस्ताक्षर कर रहे होंगे."
इसके खिलाफ, आप ने क्विक रिस्पांस टीम्स का गठन किया है जो 15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर गैर-संवैधानिक गतिविधियों को रोकेंगी और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी. केजरीवाल के आरोपों का बीजेपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.