Advertisement

'मैं आपको जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस का एजेंडा समझाना आया हूं', जम्मू में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हमने जम्मू-कश्मीर के लिए आठ गारंटी की घोषणा की है. हम प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर देंगे. हम हर जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करेंगे. हमारे वादे में परिवार की महिला मुखिया को 3000 रुपये की आर्थिक मदद भी शामिल है.'

मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो) मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को जम्मू एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आप सभी को जम्मू-कश्मीर के लिए हमारे दृष्टिकोण और एजेंडे के बारे में जानकारी देने जम्मू आया हूं. हमने जम्मू-कश्मीर के लिए आठ गारंटी की घोषणा की है. हमारा मुख्य वादा राज्य का दर्जा वापस दिलाना है. हम जम्मू-कश्मीर को उसके राज्य का दर्जा वापस दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर देंगे. हम हर जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करेंगे. हमारे वादे में परिवार की महिला मुखिया को 3000 रुपये की आर्थिक मदद भी शामिल है. हम विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए डॉ. मनमोहन सिंह के पुनर्वास पैकेज को लागू करेंगे. हम ओबीसी को अधिकार देंगे. हम देशभर में जातीय जनगणना भी कराएंगे. कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि हम जाति के नाम पर देश को बांट रहे हैं. हमारे गृह मंत्री इसमें माहिर हैं, जाति जनगणना कराना हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता है. हम जम्मू-कश्मीर में खाली पड़े एक लाख सरकारी नौकरियों के पदों को भरेंगे. बीजेपी कह रही है कि 5 लाख नौकरियां देंगे. पिछले 10 सालों में वे क्या कर रहे थे?

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग कह रहे हैं, वे राहुल गांधी की जीभ काट देंगे. भाजपा, आरएसएस और उनके सांसद, विधायक राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं. मोदी उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? राहुल गांधी को आतंकवादी और देशद्रोही कहा जा रहा है. भाजपा ओछी राजनीति कर रही है. हम बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं. हमने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. ये बीजेपी वाले उस वक्त घर बैठे थे. क्या भाजपा के पास कोई है ,जिसने देश के लिए अपनी जान दे दी. महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान दे दी. फिर भी वे (भाजपा) नाम पुकारने में लगे रहते हैं. वे नेहरू-गांधी परिवार को गाली देते हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम उनके खिलाफ आंदोलन चलाएंगे. उनका दिमाग जहरीला है. हम जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव प्रथा बहाल करेंगे. यह जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था और लोगों के बीच संपर्क से जुड़ा है. 

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. हम बिरयानी खाने और पाकिस्तानी पीएम को गले लगाने के लिए पाकिस्तान नहीं गए थे.'वह खुद को देशभक्त बताते हैं, लेकिन पाकिस्तानी पीएम को गले लगाते हैं. मोहब्बत हमारे साथ और शादी पाकिस्तान के साथ. जब तक समाज में छुआछूत है, तब तक आरक्षण जारी रखना होगा. कांग्रेस पार्टी हमेशा आरक्षण का समर्थन करेगी और इसे कमजोर नहीं होने देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement